Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPDS Dealers Indefinite Strike Ends in Gopalganj Government Assures Compliance with Demands

जिले में पीडीएस विक्रेताओं की हड़ताल खत्म और राशन वितरण शुरू

सरकार के द्वारा सभी मांगों को 31 मार्च तक पूरा कर लेने का आश्वासन देने पर हड़ताल की गयी खत्म फेयर प्राइस डिलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर फिर से करेंगे आंदोलन

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 14 Feb 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
जिले में पीडीएस विक्रेताओं की हड़ताल खत्म और राशन वितरण शुरू

गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में बीते 01 फरवरी से चल रही पीडीएस विक्रेताओं यानि डीलरों की बेमियादी हड़ताल समाप्त हो गयी है। बिहार फेयर प्राइस डिलर्स एसोसिएशन ने गुरुवार की देर शाम में हड़ताल खत्म होने की घोषणा की। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रविरंजन प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च तक वर्षों से लंबित और सूत्री मांगों में मानदेय को छोड़ सभी मांगों को लागू करने का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद हड़ताल खत्म की गयी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के सभी विक्रेताओं का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने चट्टानी एकता के साथ आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। वहीं अगर सरकार मांगों की पूर्ति नहीं करती है तो आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा। उधर, डीलरों की हड़ताल समाप्त होने के साथ ही विभिन्न प्रखंडों में पीडीएस दुकानों पर राशन का वितरण भी शुरू हो गया। इससे गरीब परिवारों में खुशी देखी गयी और वे मुफ्त राशन लेकर अपने घर चले गए। बैकुंठपुर प्रखंड की 110 जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर शुक्रवार की सुबह से ही उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। यहां बता दें कि एक फरवरी से 13 फरवरी तक अपनी मांगों के समर्थन में जिले के डीलर के डीलर हड़ताल पर रहे। इस दौरान गांवों में राशन का वितरण पूरी तरह बंद हो गया था। संघ के बैकुंठपुर प्रखंड अध्यक्ष अभय पांडेय ने बताया कि संघ की प्रदेश इकाई और राज्य सरकार के बीच हुई वार्ता के बाद गुरुवार की रात्रि में हड़ताल समाप्त की गयी। उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण अनाज उपलब्ध कराने का आश्वासन सरकार की ओर से मिला है। टीम गठित कर अन्य राज्यों में पीडीएस दुकानदारों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच सरकार कराएगी। डीलरों को एक दिन की छुट्टी प्रति सप्ताह मिलने के प्रस्ताव पर भी सहमति सरकार ने जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें