Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsMurder Mystery Young Man Found Hanging from Tree in UP Police Suspect Love Affair Motive

समोगर गांव में पेड़ से लटकता मिला यूपी के युवक का शव

शुरुआती जांच में पुलिस को प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की है आशंकाको पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव मिलने के बाद उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ कटेया,एक संवाददाता। कटेया थाना क्षेत्र के समोगर गांव के नहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 26 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
समोगर गांव में पेड़  से लटकता मिला यूपी के युवक का शव

शुरुआती जांच में पुलिस को प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की है आशंका शव की नहीं हो सकी है शिनाख्त,पुलिस कर रही है मामले की तहकीकात कटेया,एक संवाददाता। कटेया थाना क्षेत्र के समोगर गांव के नहर पुल के समीप शनिवार को एक पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ यूपी के एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान यूपी के देवरिया जिले के महुआबारी थाना क्षेत्र के रामपुर कारखाना के बिट्टू बासफोर के रूप में की गई है। सुबह में समोगर गांव के कुछ किसान खेतों में काम करने जा रहे थे, तभी उन्होंने पेड़ पर लटके शव को देखा। देखते ही देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के करीब एक घंटे बाद कटेया थाना पुलिस मौके पर पहुंची । इसके बाद ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से उतारा गया। पुलिस ने शव के पास से एक स्विच ऑफ मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। बाद में उसकी पहचान हो सकी। थाना के एसआई प्रमोद सिंह और मुकेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लगता है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और शव को यहां लाकर पेड़ पर लटकाया गया। बरामद मोबाइल और अन्य सामान के आधार पर प्रेम प्रसंग से जुड़े होने का संदेह है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें