Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsLiquor Smugglers Arrested with 720 Bottles in Gopalganj India

720 बोतल शराब के साथ दो तस्कर धराए, कार हुई जब्त

उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाने के जलालपुर रोड पर 720 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्कर हरियाणा के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। इस कार्रवाई के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 27 April 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
720 बोतल शराब के साथ दो तस्कर धराए, कार हुई जब्त

- उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाने के जलालपुर रोड के समीप की कार्रवाई - यूपी से कार में शराब लेकर आ रहे थे पकड़े गए तस्कर, मामले में प्राथमिकी दर्ज खबर के साथ फोटो संख्या 68 है कैप्शन- जलालपुर रोड में कार से पकड़ी गई शराब व तस्कर के साथ उत्पाद विभाग की टीम गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाने के जलालपुर रोड कुर्मीटोला गांव के समीप से 720 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान टीम ने शराब की ढुलाई में शामिल एक कार भी जब्त की। गिरफ्तार तस्कर हरियाणा के फरिदाबाद जिले के सारण थाने के नागला एन्कलवेव गांव का बंटी व सानू है। जिसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि जलालपुर रोड से शराब की बड़ी खेप मंगाई गई है। सूचना मिलने के बाद ही उत्पाद टीम ने कुर्मीटोला गांव के समीप वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान यूपी से तरफ से आ रही एक कार की तलाशी ली गई। इस दौरान कार से 720 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। शराब बरामदगी होते ही मौके से टीम ने दोनों तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। उधर, उत्पाद विभाग की टीम ने मांझागढ़ थाने के भड़कुइया मोड़ के समीप से बाइक से ले जायी जा रही 8.640 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर बैकुंठपुर थाने के खैरा आजम गांव का पवन कुमार सिंह व सुभाष कुमार है। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें