Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsAwareness Campaign for Vaccination Against Cervical Cancer for Girls Aged 9 to 14

25 को कैंसर से बचाव के लिए बच्चियों को लगेगा टीका

स्थानीय प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाने के लिए टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया। शिक्षकों को भी टीकाकरण के महत्व के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 20 Feb 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
25 को कैंसर से बचाव के लिए बच्चियों को लगेगा टीका

-9 से 14 वर्ष की बच्चियों को टीकाकरण के लिए किया गया जागरूक -अभिभावकों से बच्चियों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करने की अपील थावे । एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने गुरुवार को चिकित्सा प्रभारी डॉ. अविनाश कुमार के नेतृत्व में थावे बस स्टैंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया। इसका उद्देश्य 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रति जागरूक करना था। अभियान के दौरान शिक्षकों और शिक्षिकाओं को भी टीकाकरण के महत्व और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य प्रबंधक खुशबू कुमारी ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 25 फरवरी को टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। जहां बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बच्चियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर डीआईओ डॉ. एकेचौधरी, डॉ. अविनाश कुमार, नीरज कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक खुशबू कुमारी, यूनिसेफ प्रतिनिधि संजय सिंह, मिथिलेश सिंह, सविता कुमारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें