Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsAll India Vaishya Conference Demand for Political Representation and Respect for Vaishya Community

विस में जिले से वैश्य समाज के प्रतिनिधि नहीं होने पर जतायी चिंता

- अखिल भारतीय वैश्स महासम्मेलन की शहर के एक होटल में हुई बैठकअखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक में उपस्थित लोग गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक शनिवार को शहर के एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 26 April 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
विस में जिले से वैश्य समाज के प्रतिनिधि नहीं होने पर जतायी चिंता

- अखिल भारतीय वैश्स महासम्मेलन की शहर के एक होटल में हुई बैठक - वक्ताओं ने कहा कि जो वैश्य समाज को सम्मान देगा,वोट उसी को मिलेगा गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक शनिवार को शहर के एक होटल में जिलाध्यक्ष जगतनारायण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री व भाजपा नेता जय हिन्द प्रसाद ने किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय सह मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता सहित वैश्य समाज के कई लोग उपस्थित थे। बैठक में वक्ताओं ने गोपालगंज जिले में वैश्य समाज के राजनीतिक प्रतिनिधित्व की कमी पर गहरी चिंता व्यक्त की। अर्जुन गुप्ता ने कहा कि जिले में छह विधानसभा सीटें होने के बावजूद एक भी सीट पर वैश्य समाज का प्रतिनिधि न होना दुखद है। खासकर तब जब समाज की आबादी निर्णायक भूमिका निभाती है। उन्होंने वैश्य महासम्मेलन के उद्देश्यों पर जोर देते हुए कहा कि समाज को सामाजिक व राजनीतिक रूप से सशक्त करना संगठन का प्राथमिक लक्ष्य है। वक्ताओं ने एक स्वर में सभी राजनीतिक दलों से वैश्य समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की। कहा जो दल समाज को सम्मान देगा, उसे ही वैश्य समाज अपना वोट देगा। बैठक में युवा जिला अध्यक्ष अमृत लाल साह, बिरीज किशोर गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, बरौली विधानसभा प्रभारी निलेश वर्णवाल, सत्यदेव प्रसाद, राकेश सोनी, भारत साह, बंटी वर्णवाल, रंजीत गुप्ता, रोहित जायसवाल, विकास आर्य, लग्नदेव साह, प्रेमचंद्र प्रसाद, पवन कलवार, विशाल कौल आदि थे। महासम्मेलन ने इन मुद्दों को वरिष्ठ नेताओं के समक्ष उठाने और समाज के हितों के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें