आपूर्ति लाइन में निजी पंप लगाने वाले को फटकार
एसडीएम ने कहा, निजी पंप नहीं हटाने पर दर्ज होगा प्राथमिकी पलुहड़ में पानी की समस्या के निदान को पहुंचे थे एसडीएम फोटो- टिकारी के पलुहड़ में नल जल का ज
नल जल योजना से पानी की आपूर्ति नहीं होने और अधिकतर चापानल खराब रहने से पलुहड़ पंचायत के वार्ड संख्या छह लोग परेशान है। परेशानी की जानकारी के बाद एसडीएम सुजीत कुमार रविवार को गांव पहुंचे। उन्होंने नल जल योजना का जायजा लिया। मोटर खराब होने की वजह से पानी की सप्लाई बंद रहने की बात सामने आयी। एसडीएम सुजीत कुमार ने बताया कि नल जल योजना को चालू कराने के लिए मोटर की मरम्मत करायी जा रही है। रविवार की देर शाम तक मोटर को ठी कर पानी की सप्लाई शुरू करा लिये जाने की उम्मीद है। नल जल योजना की आपूर्ति लाइनों पर अनाधिकृत रूप से निजी पंप लगाने वाले दो व्यक्तियों को चेतावनी दी गई है। चेतावनी के बाद भी निजी पंप नहीं हटाने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। नल जल टैंक और आबादी के बीच डेढ़ किलोमीटर की दूरी की वजह से भी पानी की आपूर्ति चुनौती बना रहता है। गांव में लगे चापानलों का जायजा भी एसडीएम ने लिया। यहां सात चापानल बंद पाया गया। चापानलों की मरम्मत की दिशा में अधिकारी ने पहल की। सोमवार तक दो चापानल को चालू कर दिये जाने की बात एसडीएम ने कही। दो चापानल को ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है। एसडीएम ने जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी। शेष चापानलों को जल्द मरम्मत कराकर चालू कराने की बात कही गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।