बाल संसद: लंकेश प्रधानमंत्री व सुहाना बनीं उप प्रधानमंत्री
आदर्श मध्य विद्यालय टिकरी में शनिवार को बाल संसद के मंत्रिमंडल के चुनाव के लिए मतदान हुआ। मतदान से पहले अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार का समय दिया गया। विद्यार्थियों को छह टीमों में बांटा गया, जिनके नाम...
आदर्श मध्य विद्यालय टिकरी में शनिवार को बाल संसद के मंत्रिमंडल के चुनाव के लिए मतदान कराया गया। इस मतदान से दस दिन पूर्व मतदान की तिथि मुख्य चुनाव पदाधिकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश प्रसाद वर्मा ने निर्धारित की थी। मतदान के पहले अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार का समय दिया गया था। चुनाव को लेकर पूरे विद्यालय के विद्यार्थियों को छह टीमों में बांटा गया था। सभी टीमों ने अपने - अपने टीमों का नामाकरण महापुरुषों के नाम पर रखा था। सरदार भगत सिंह, भीम राव आंबेडकर, सरदार पटेल आदि नाम रखते हुए दो नेतृत्वकर्ता का चुनाव किया। आम सहमति से लंकेश कुमार को प्रधान मंत्री, सुहाना प्रवीण को उप प्रधानमंत्री चुना गया। सभी टीमों को एक - एक दिन के लिए विद्यालय संचालन की जिम्मेवारी दी गई है। जिसमें समयानुसार चेतना सत्र का संचालन, साफ - सफाई, एमडीएम का संचालन, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शामिल है। चुनाव संचालन में शिक्षक सुबोध कुमार शांडिल्य, नागेन्द्र शर्मा, साजिद कबीर, अभयकुमार, संजीत कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।