Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTragic Road Accident Claims Life of Biker in Barachatti Area

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

-बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर सुलेबट्टा के समीप हुई दुर्घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 24 Feb 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर सुलेबट्टा के समीप सोमवार को ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दीनानाथ सिंह का पुत्र जगजीत सिंह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के बकानिया करहिया गांव का रहने वाला था। जगजीत की जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान की गई। जानकारी के अनुसार, तेज गति से जा रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही जगजीत सड़क पर जा गिर गया। इस घटना में उसका सिर पूरी तरह फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने सड़क पर से शव को हटाया। इस दौरान वाहनों का आवागमन थोड़ी देर के लिए रुक गया। बाद में माहौल सामान्य हो गया। सड़क हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने बाराचट्टी पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि गाज़ीपुर पुलिस से संपर्क किया गया है। जिनके माध्यम से घटना की सूचना मृतक के परिजनों तक पहुंचा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें