Hindi NewsBihar NewsGaya NewsStone Pelting Incident on Ranchi-Patna Jan Shatabdi Train RPF and GRP Launch Investigation

रांची-पटना जनशताब्दी पर हुई पत्थरबाजी की जांच कर रही आरपीएफ-जीआरपी की टीम

सीट पर बैठने को लेकर विवाद के बाद शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट पर

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 24 Feb 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
रांची-पटना जनशताब्दी पर हुई पत्थरबाजी की जांच कर रही आरपीएफ-जीआरपी की टीम

गया जंक्शन से होकर रांची से पटना जा रही रांची-पटना जनशताब्दी पर पत्थरबाजी की घटना को रेल प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है। आरपीएफ आईजी व रेल एसपी ने दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आरपीएफ और जीआरपी की टीम जांच में जुट गई है। रविवार की रात गया-कोडरमा रेल सेक्शन के शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट पर ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी। इसमें कोच संख्या बी-5 के एक खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था। करीब दो घंटे लेट से कोडरमा से गया की ओर चली ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों में विवाद हो गया था। इसी दौरान शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट पर ट्रेन को वैक्यूम कर रोकने के बाद ट्रेन से उतरे युवकों ने यात्रियों को निशाना बनाकर ट्रेन पर पत्थरबाजी की थी। इस घटना में ट्रेन की एक खिड़की के शीशा टूट गया। पत्थरबाजी के समय यात्री काफी भटभीत हो गए और उनके बीच कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई थी। घटना की सूचना पाते ही रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल का दौरा किया था। सोमवार को भी जांच टीम घटना स्थल जाकर पत्थर फेंकने वालो को चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए जांच तेज कर दी है। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि कोच में सीट पर बैठने को लेकर आपस मे यात्री उलझ गए थे। इसके बाद कोच पर पत्थर फेंके जाने से शीशा टूट गया था। मामले की जांच की जा रही है। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें