Hindi NewsBihar NewsGaya NewsSocial and Educational Development of Bhuiyan Community Discussed at Conference

शिक्षा शेरनी का दूध है, जो जितना पिएगा दहाड़ेगा: रौशन मांझी

बांकेबाजार में रविवार को भुइयां सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य भुइयां समाज के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास पर जोर देना था। रौशन मांझी ने शिक्षा को विकास का मुख्य आधार बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 23 Feb 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षा शेरनी का दूध है, जो जितना पिएगा दहाड़ेगा: रौशन मांझी

बांकेबाजार में रविवार को भुइयां सम्मेलन का आयोजन किया गया। राजद के पूर्व प्रत्याशी रौशन मांझी ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भुइयां समाज के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास जरूरी है। हम सभी को शिक्षा में रुचि लेते हुए अपने बच्चों को पढाना होगा, तभी हम सर्वांगीण रूप से विकास कर सकते हैं। कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जिसे जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा। इस अवसर पर मुसहर भुइयां संघ के जिला कोषाध्यक्ष कारु राम ने कहा कि इमामगंज विधानसभा में सबसे ज्यादा आबादी भुइयां समाज की है, लेकिन यहां के विधायक इसी समाज के होने के कारण समाज का विकास नहीं हो रहा है। पूर्व मुखिया बढन मांझी ने कहा कि इमामगंज विधानसभा के भुइयां समाज के लोग एकजुट होकर आने वाले समय में लोकल प्रत्याशी को जिताकर अपनी राजनीतिक भागीदारी को सुनिश्चित करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय जनता दल के युवा अध्यक्ष सारिम खान, युवा नेता धीरू दास, अमित यादव, प्रखंड सचिव अमरदीप यादव, शाहिद आदि की भूमिका रही। इससे पहले विजय मांझी, संजय मांझी, उपेंद्र भारती, पंकज मांझी, बलराम भारती, अमारिक भुइयां, अशोक भारती, जगदीश मांझी, अमित आजाद, जयंती मांझी, मधु देवी कांति देवी रेखा देवी ने भी अपने बात रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें