Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRaushan Ganj Police Seize 195 Liters of Illegal Mahua Alcohol Arrest Suspect

रौशनगंज में 195 लीटर देसी शराब बरामद

रौशनगंज पुलिस ने चौगांई भलुहार में छापेमारी कर बनवारी ऋषियासन से 195 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता के अनुसार, गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। बनवारी को गिरफ्तार किया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 23 Feb 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
रौशनगंज में 195 लीटर देसी शराब बरामद

रौशनगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के चौगांई भलुहार में रविवार को छापेमारी कर बनवारी ऋषियासन के घर से 195 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है। रौशनगंज के थानाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। इस दौरान चौगांई भलुहार के बनवारी ऋषियासन को 195 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसका पुत्र वीरेंद्र ऋषियासन भी शराब कारोबार में संलिप्त है। उसपर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल वह पकड़ से बाहर है। इधर, गिरफ्तार बनवारी ऋषियासन को थाने में पूछताछ कर कोर्ट में पेशी के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें