Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Vehicle Collides with Smuggler s Car in Fatehpur Officers Injured

बिजली पॉल से टकराई गाड़ी, कई पुलिसकर्मी घायल

फोटो -शराब तस्कर ने बचने के लिए शराब लदी स्कॉर्पियो से पुलिस वाहन में

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 24 Feb 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
बिजली पॉल से टकराई गाड़ी, कई पुलिसकर्मी घायल

फतेहपुर में शराब तस्कर के वाहन की टक्कर के बाद पुलिस वाहन असंतुलित होकर बिजली के पॉल से टकरा गया। इस जोरदार टक्कर में एक दारोगा दो जमादार और चालक चोटिल हो गए। इतनी जोरदार टक्कर थी कि पुलिस वाहन के दोनों एयर बैग खुलकर बाहर आ गया। इस वजह से दारोगा व चालक की जान बच गई। चोटिल पुलिस कर्मियों को सीएचसी में इलाज कराया गया। इस घटना में पुलिस वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इधर, घटना के बाद तस्कर शराब लदे वाहन को मौके पर छोड़ वहां से फरार हो गए। वाहन से 1167 बोतल अंग्रेजी शब बरामद हुई है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपीमोड़-गुरपा मुख्य सड़क में श्रीनगर के पास सोमवार की सुबह की यह घटना है।

झारखंड से शराब तस्करी कर लाए जाने की सूचना पर उसे पकड़ने गई थी पुलिस

बताया गया है कि झारखंड इलाके से फतेहपुर के रास्ते चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाए जाने की सूचना थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह को मिली थी। सूचना मिलते ही एसआई सोनू कुमार, एएसआई मनोज कुमार व संजय कुमार यादव को शराब को पकड़ने के लिए तत्काल उस दिशा में भेजा गया जिस दिशा से शराब तस्करी कर लाए जा रहे थे। पुलिस थाना क्षेत्र के गोपीमोड़-गुरपा मुख्य सड़क में श्रीनगर के पास से गुजर रही थी कि सामने से आ रही शराब लदी वाहन से तस्करों ने पुलिस वाहन में साइड से टक्कर मार दी। इसमें पुलिस वाहन असंतुलित हो गया और सड़क के किनारे स्थित बिजली के पॉल से टकरा गई। इसमें पुलिस अधिकारी व चालक चोटिल हो गए। वहीं पुलिस वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

एयर बैग खुल जाने से दारोगा और चालक की बची जान

बताया गया है कि पुलिस को सामने से आता देख शराब तस्कर ने बचने के लिए अपनी शराब लदी वाहन से पुलिस वाहन में साइड से टक्कर मार दिया। इसमें अनियंत्रित होकर पुलिस वाहन की बिजली पॉल से जोरदार टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस वाहन के दोनों एयर बैग खुलकर बाहर निकल गया। इस कारण दारोगा और चालक की जान बच गई। अन्यथा बड़ी अनहोनी घटना हो जाती। इस घटना में पुलिस वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि शराब तस्करों की शराब लदी वाहन को कुछ नहीं हुआ।

तस्करों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है पुलिस

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद मौके से भाग गए शराब तस्करों को पकड़ने के लिए तत्काल इलाके में सघन छापेमारी की गई। हालांकि वे पकड़े नहीं जा सके। शराब लदी वाहन को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मौके से फरार शराब के इस अवैध धंधे में शामिल तस्करों की पहचान की जा रही है। उसे जल्द ही पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें