नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेल
चेरीकी थाना पुलिस ने एक नाबालिग युवती को भगाने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। युवती को बालिका गृह नवादा भेजा गया है। आरोपी युवक के खिलाफ पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने...
चेरीकी थाना के पुलिस ने नाबालिग युवती को भगाकर ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। युवती को बरामद कर बालिका गृह नवादा भेज दिया है। चेरीकी थानाध्यक्ष सूर्यवीर गुप्ता ने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने पांच फरवरी को आरोपी युवक के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी। शनिवार को सूचना मिली कि आरोपी युवक और युवती गया रेलवे स्टेशन से कहीं जाने वाले हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद युवती को बालिका गृह भेजा गया। वही आरोपी युवक रामबाहर मांझी को जेल भेज दिया गया। आरोपी युवक थाना क्षेत्र के जमड़ी गांव का रहने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।