Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPlacement Drive at Central University of South Bihar by Azim Premji Foundation

प्लेसमेंट ड्राइव: पीजी के 123 विद्यार्थी परीक्षा में हुए शामिल

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने पीजी पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। छात्रों ने नौकरी से संबंधित प्रश्न पूछे और चयन परीक्षा में भाग लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 18 Feb 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
प्लेसमेंट ड्राइव: पीजी के 123 विद्यार्थी परीक्षा में हुए शामिल

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में मंगलवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने पोस्टग्रेजुएट (पीजी) पाठ्यक्रमों के फाइनल सेमेस्टर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। पीआरओ सह प्लेसमेंट अधिकारी मो. मुदस्सीर आलम ने कहा कि पिछले वर्षों में भी सीयूएसबी के कई छात्रों को फाउंडेशन में प्लेसमेंट मिला है और वे संस्थान प्रमुख पदों पर कार्यरत हैं। प्री-प्लेसमेंट वार्ता में फाउंडेशन के पीपल फंक्शन मो. मुजफ्फर, पीपल फंक्शन ने छात्रों को प्रेमजी फाउंडेशन और उसके कार्य क्षेत्र और कार्यों का वर्णन किया। प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाले छात्रों ने नौकरी से संबंधित प्रश्न पूछे और अपने संदेहों को दूर किया। छात्र वस्तुनिष्ठ प्रकार और वर्णनात्मक प्रश्नों वाली चयन परीक्षा में शामिल हुए। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को अंतिम दौर के साक्षात्कार के लिए आगे चुना जाएगा। मो. मुजफ्फर ने कहा कि अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को प्रति वर्ष 4.56 लाख रुपये के शुरुआती पैकेज के साथ चिकित्सा सहायता, स्थानांतरण व्यय, बीमा मुक्त ऋण, समूह अवधि जीवन बीमा जैसे अन्य अतिरिक्त लाभों के साथ कैंपस एसोसिएट के पद पर नौकरी की पेशकश की जाएगी। प्लेसमेंट ड्राइव में बायोटेक्नोलॉजी, लाइफ साइंस, एनवायर्नमेंटल साइंस, जियोग्राफी, जियोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, सोशल वर्क और सोशियोलॉजी पथ्यापक्रमों के 123 छात्र - छात्राएं शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें