Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMosquito Infestation in Imamganj Market Open Drains Cause Health Hazards

इमामगंज बाजार में नाला खुला रहने से बढ़ रहा है मच्छर का प्रकोप

इमामगंज नगर पंचायत के मुख्य बाजार में खुले नाले के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। व्यापारी बताते हैं कि दिन और रात दोनों समय दुकानों के बाहर बैठना मुश्किल हो रहा है। खुले नाले से मलेरिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 23 Feb 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
इमामगंज बाजार में नाला खुला रहने से बढ़ रहा है मच्छर का प्रकोप

इमामगंज नगर पंचायत के मुख्य बाजार इमामगंज में नाला के खुले रहने मच्छड़ का प्रकोप बढ़ गया है। मच्छरों का प्रकोप इस कदर बढ़ चुका है कि रात तो क्या दिन के उजाले में भी दुकान के बाहर लोगों को बैठना मुश्किल हो रहा है। इस संबंध में इमामगंज व्यवसाई नागेंद्र प्रसाद और डॉ केडी नारायण कहते हैं कि दिन में मच्छर का प्रकोप के कारण दुकान के बाहर बैठना मुश्किल हो जाता है। वहीं शाम ढलते ही दुकानों के अंदर बाहर पूरी तरह से मच्छरों का कब्जा हो जाता हैं। जिससे कहीं पर भी बैठाना मुश्किल हो जाता हैं। वे बताते है कि जिस प्रकार से गर्मी बढ़ रहा है। वहीं इमामगंज बाजार में जिस प्रकार से नाले खुला पड़ा है और बजबजा रहा हैं। उससे मलेरिया, टायफायड आदि बीमारी का प्रकोप बढ़ सकता है। वे बताते है कि शंभू मार्केट के पास करीब बीस फीट में नाला खुला हुआ। जो काफी दो सालों से बजबजा रहा है। जिसमें मच्छड़ का जन्म हो रहा हैं। जिसे नाले को मरम्मत कर 15 दिन के भीतर उस पर ढक्कन नहीं दिया गया, तो मच्छर के लोगों को जीना मुश्किल कर देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें