Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMahashivratri 2023 Grand Shiva-Parvati Wedding Celebrations in the City

महाशिवरात्रि : शिव-पार्वती विवाह को लेकर सजा रहा शहर, आज मटकोर व मड़वा

महाशिवरात्रि : शिव-पार्वती विवाह को लेकर सजा रहा शहर, कल मटकोर व मड़वा महाशिवरात्रि : शिव-पार्वती विवाह को लेकर सजा रहा शहर, आज मटकोर व मड़वा

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 24 Feb 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि : शिव-पार्वती विवाह को लेकर सजा रहा शहर, आज मटकोर व मड़वा

महाशिवरात्रि बुधवार को है। शहर में भगवान शंकर और मां पार्वती का विवाह महोत्सव की तैयारी जोरों पर चल रही है। बुधवार की रात शहर के विभिन्न मंदिरों में जगत पिता शिव और माता पार्वती की शादी होगी। शहर के कोयरीबारी, राजेंद्र आश्रम, रामशिला पहाड़ी, नवागढ़ी, महादेव घाट, पितामहेश्वर सहित अन्य इलाकों में हर साल की तरह इस वर्ष की शिव-पार्वती विवाह महोत्सव का आयोजन जा रहा है। इनमें पितामहेश्वर शीतला मंदिर, महादेव घाट व माड़नपुर से गाजे-बाजे के साथ भगवान शंकर की बारात निकालने की तैयारी है। मुख्य आयोजन कोयरीबाड़ी व राजेंद्र आश्रम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा

शिव-पार्वती विवाह के लिए पूरे शहर में मशहूर कोयरीबाड़ी दुर्गास्थान व राजेंद्र आश्रम पार्वती मंदिर के पास शिव-पार्वती विवाह महोत्सव की जबर्दस्त तैयारी की गई है। कोयरबाड़ी में ओम सहयोग एवं विकास समिति की ओर से तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। रास्ते और घरों पर रंगीन लाइंट लगायी जा रही है। समिति के अध्यक्ष विजय कुमार,सचिव सिद्धेश्वर नाथ उर्फ ललन व नागेंद्र कुमार कैशू ने बताया कि शिव-पार्वती विवाह महोत्सव की तैयारी चल रही है। इसी तरह राजेंद्र आश्रम पार्वती मंदिर से लेकर न्यू एरिया मोड़ तक तोरण द्वार की सजावट की जा रही है। विवाह की तैयारी शुरू है।

आज मटकोर व मंड़वा का होगा विधान, बटेगी खीर-दलपुड़ी

शिव-पार्वती विवाह महोत्सव आयोजन स्थलों पर मंगलवार को मटकोर व मंडवा का विधान होगा। कोयरीबाड़ी में मंगलवार की शाम मंडवापाच्छादन के बाद प्रसाद के रूप में खीर-दलपुड़ी का वितरण किया जाएगा। इसी तरह राजेंद्र आश्रम व नवागढ़ी मोड़ पर मंडवा का विधान और प्रसाद वितरण होगा। सिद्धेश्वर नाथ ललन व कैशू ने बताया कि मंगलवार को मटकोर व मंडपाच्छादन और बुधवार को हल्दी कलश, देवपूजन,धृतढ़ारी आदि का विधान होगा। देर रात धूमधाम से शिव-पार्वती का विवाह होग। हल्दी यानी तीन दिन पहले से महिलाएं शाम से गीत गा रही हैं।

धूमधाम से होगी रामशिला पातालेश्वर महादेव की आराधना

रामशिला मंदिर और रामशिला पहाड़ी के ऊपर स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में भी शिवरात्रि के दिन शिव-पार्वती विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। रामशिला मंदिर के पुजारी लक्ष्मण पांडेय ने बताया कि महाशिवरात्रि पर मंदिर की भव्य रूप से सजावट होगी। अभिषेक व पूजा होगी। रात में शिव-पार्वती विवाह महोत्सव का आयोजन होगा। भजन-कीर्तन की भी व्यवस्था रहेगी। पहाड़ी के ऊपर सोमवरिया शृंगार समिति की ओर से भव्य आयोजन और भारी भीड़ होगी। रात शिव-पार्वती विवाह के बाद भंडारे का आयोजन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें