Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMadh Division GST Target Increased to 2240 Crores for FY 2025-26

जीएसटी : तीन सालों में पांच अरब 64 करोड़ बढ़ गया टैक्स वसूलने का टारगेट

जीएसटी : तीन सालों में पांच अरब 64 करोड़ बढ़ गया टैक्स वसूलने का टारगेट जीएसटी : तीन सालों में पांच अरब 64 करोड़ बढ़ गया टैक्स वसूलने का टारगेट

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 26 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
जीएसटी : तीन सालों में पांच अरब 64 करोड़ बढ़ गया टैक्स वसूलने का टारगेट

मगध डिवीजन में वस्तु व सेवाकर (जीएसटी) वसूली का ग्राफ बढ़ने के साथ हर साल टारगेट भी बढ़ रहा है। महज तीन साल के अंदर पांच अरब 64 (564 करोड़) करोड़ रुपये टैक्स संग्रह करने का लक्ष्य बढ़ गया है। नया वित्तीय वर्ष 2025-26 में मगध डिवीजन का टारगेट 2240 करोड़ रुपये दिया गया है, जबकि पिछले वित्तीय साल 2024-25 में 1821 और 2023-24 में 1676 करोड़ ही टारगेट रहा था। जीएसटी के मगध डिवीजन में गया अंचल-1 व 2, औरंगाबाद, नवादा, भभुआ, जहानाबाद और सासाराम जिले हैं। गया अंचल- 1 को 460 तो सर्किल-2 को 370 करोड़ टैक्स उगाही का मिला लक्ष्य

मगध डिवीजन में सबसे ज्यादा लक्ष्य गया अंचल-1 को मिला है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए गया सर्किल-1 को 460 करोड़ रुपये टैक्स संग्रह का टास्क दिया गया है। इसके बाद सासाराम को 450 करोड़, औरंगाबाद को 440 करोड़, गया अंचल-2 को 370 करोड़, भभुआ को 225 करोड़, नवादा को 180 और जहानाबाद जिले को 85 करोड़ टैक्स संग्रह का टारगेट दिया गया है।

कलेक्शन 1765 करोड़ पर 26 फीसदी बढ़ाया गया है लक्ष्य

राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) मोहन कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 का टैक्स संग्रह का सालाना लक्ष्य 2240 करोड़ दिया गया है। इसमें 1515.60 करोड़ आईजीएसटी और 724.40 करोड़ रुपये एसजीएसटी का है। चालू वित्तीय वर्ष में दिया गया लक्ष्य पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 के टैक्स कलेक्शन से 26 प्रतिशत अधिक है। गुजरे वित्तीय वर्ष में 1765 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई थी। इस पर 26 फीसदी अधिक का लक्ष्य दिया गया है, जबकि 2024-25 के टारगेट यानी 1821 करोड़ से 23 फीसदी अधिक का टारगेट 2240 है।

टारगेट को लेकर कार्रवाई से लेकर करदाताओं को जागरूक करने पर रहेगा जोर : अपर आयुक्त

राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) मोहन कुमार ने बताया कि पूरे मगध डिवीजन में पिछले साल की तुलना में अधिक राशि संग्रह के पीछे कार्रवाई से लेकर जागरूकता रहा। नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी समय-समय पर करदाताओं को टैक्स की सही राशि सही समय पर जमा करने, रिटर्न दाखिल करने, पेशाकर देने आदि को लेकर जागरूक किया जाएगा। बैठक भी होगी। टैक्स चोरी करने या समय पर सही टैक्स नहीं देने वालों पर डाटा खंगालने के बाद विभागीय प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल चेकिंग पर विशेष जोर रहेगा। अप्रैल से ही टैक्स वसूली को लेकर रणनीति शुरू कर दी गई है। 16 अप्रैल को ही सासाराम और औरंगाबाद में सीमेंट-छड़ के तीन कारोबारी के यहां कार्रवाई की जा चुकी है। आगे की कार्रवाई के लिए डाटा खंगाला जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें