Hindi NewsBihar NewsGaya NewsLucky Draw Winner Receives Modern Electric Car at Dalmiya Market

डालमिया बाजार में लकी विजेता को मिली आधुनिक कार

शहर के डालमिया बाजार में लक्की ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने आधुनिक इलेक्ट्रिक कार जीती। पुरस्कार उन्हें बाजार के प्रोपराइडर शिवकैलाश डालमिया द्वारा दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 22 Feb 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
डालमिया बाजार में लकी विजेता को मिली आधुनिक कार

शहर के धामी टोला बैंक रोड स्थित डालमिया बाजार में लक्की ड्रा के प्रथम विजेता को आधुनिक कार मिली। शनिवार को डालमिया बाजार में समारोह का आयोजन कर लक्की ड्रा का पहला पुरस्कार जीतने वाले रामानुज मठ के स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज को डालमिया बाजार के प्रोपराइडर शिवकैलाश डालमिया ने आधुनिक इलेक्ट्रिक कार व चाबी सौंपी। इस मौके पर उत्स्वामी जी ने बताया कि पुरस्कार मिलना एक तरह से प्रभु का आशीर्वाद है। कूपन व उपहार से ग्राहक उत्साहित होते हैं। कीमत व क्वालिटी ही डालमिया बाजार की पहचान है। शिवकैलाश डालमिया ने बताया कि शनिवार को स्वामी जी को प्रथम विजेता का पुरस्कार के रूप में कार दिया गया। इसके पहले अन्य सभी 41 विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा चुका है। इस मौके पर स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज, मुन्ना डालमिया, अनंतधीश अमन व विनोद जसरापुरिया सहित भारी संख्या में ग्राहक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें