Hindi NewsBihar NewsGaya NewsIntramural Cricket Match Held at South Bihar Central University

मालवीय हाउस ने विवेकानंद हाउस को दी 7 विकेटों से हराया

सीयूएसबी में इंट्राम्यूरल प्रतियोगिता के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन फोटो- सीयूएसबी में मैच के दौरान खिलाड़ी का परिचय लेते अतिथि। टिकारी, निज संवाददाता द

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 27 April 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
मालवीय हाउस ने विवेकानंद हाउस को दी 7 विकेटों से हराया

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से मिल्खा सिंह खेल परिसर में इंट्राम्यूरल प्रतियोगिता के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद खेल समिति के अध्यक्ष प्रो. प्रवीण कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल प्रतिस्पर्धा का नहीं है, बल्कि यह मित्रता, अनुशासन, खेल भावना और एकता का प्रतीक है। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉ. शांति गोपाल पाइन, शारीरिक शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. जेपी सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ. पिंटू लाल मंडल, इंट्राम्यूरल के प्रभारी व समन्वयक डॉ. गौरव कुमार सिंह मौजूद रहे। पहला मैच मालवीय हाउस और विवेकानंद हाउस के बीच खेला गया। मैच में मालवीय हाउस के कप्तान सुमन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। विवेकानंद हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनी यादव 36 रन, आनंद कुमार 21 रन एवं शशि रंजन 13 रन के बदौलत निर्धारित 12 ओवरों के मैच में मात्र 112 रन 6 विकेटों के नुकसान पर पहुंच पाई। मालवीय हाउस की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष पाल, भीमसेन माही, सुमन एवं गौरव ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी मालवीय हाउस की टीम ने 118 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए। जिसमें टीम के बल्लेबाज भीमसेन माही 38 रन एवं कप्तान सुमन के 27 रन के बदौलत 11.2 ओवर में ही लक्ष्य को बहुत ही आसानी से 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। विवेकानंद हाउस की ओर से एकमात्र सफल रहे गेंदबाज सनी यादव ने तीन विकेट चटकाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें