Hindi NewsBihar NewsGaya NewsInternational Live Spine Endoscopic Workshop in Bodh Gaya New Techniques for Minimally Invasive Surgery

बोधगया में अंतराष्ट्रीय लाइव स्पाइन एंडोस्कोपिक कार्यशाला का केंद्रीय मंत्री आज करेंगे उद्घाटन

फोटो ------- स्पाइन सर्जरी में छोटी–मोटी सर्जरी के माध्यम से अधिकतम उपचार करने

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 21 Feb 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
बोधगया में अंतराष्ट्रीय लाइव स्पाइन एंडोस्कोपिक कार्यशाला का केंद्रीय मंत्री आज करेंगे उद्घाटन

विश्व एंडोस्कोपिक स्पाइन सोसाइटी और बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय लाइव स्पाइन एंडोस्कोपिक कार्यशाला का आयोजन शनिवार से बोधगया के एक होटल में होगा। कार्यशाला का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी करेंगे। डीएम डॉ त्यागराजन एसएम भी शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर गया में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में समिति के सचिव डॉ. कुमार अनुपम ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में स्पाइन सर्जरी में छोटी–मोटी सर्जरी के माध्यम से अधिकतम उपचार करने पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा चर्चा की जाएगी। न्यूनतम इनवेसिव स्पाइन सर्जरी, विशेष रूप से डेस्टैंडौ, आर्थ्रोस्पाइन यूबीई और ट्यूबलर सर्जरी/एमआईएसएस तकनीकों पर केंद्रित होगा। ये तकनीकें परक्यूटेनियस होने के कारण आसपास की सामान्य मांसपेशियों और ऊतकों को कम से कम चोट पहुंचाती है। जिससे तेजी से रिकवरी होती है। ऑपरेशन के बाद दर्द कम होता है और रोगी जल्दी से ठीक हो जाता है। डॉक्टरों को नई और विकसित तकनीकों सहित स्पाइनल एंडोस्कोपिक प्रक्रियाओं में प्रशिक्षित करना कार्यक्रम का उद्देश्य है। ये नई तकनीकें रीढ़ को अस्थिर किए बिना सरल प्रक्रियाओं के माध्यम से उपचार करेंगी।कार्यशाला में भारत, इंडोनेशिया, नेपाल, साउथ अफ्रीका और मलेशिया से विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस आयोजन का एकेडमिक साझेदार गया ऑर्थोपेडिक क्लब, आईएमए गया, एएनएमसीएच, गया और वरदान अस्पताल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भुवनेश्वर से डॉ राजलक्ष्मी, त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज से डॉ विनेश सेनन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मेघा सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें