Hindi NewsBihar NewsGaya NewsInnova Car Collision with Truck on GT Road One Dead Six Injured in Barachatti

बाराचट्टी : कार ने ट्रक में मारी टक्कर, युवक की मौत, छह घायल

कुम्भ स्नान से लौट रहे इनोवा वाहन पर सवार थे लोग फोटो न्यूज बाराचट्टी, एक

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 14 Feb 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
बाराचट्टी : कार ने ट्रक में मारी टक्कर, युवक की मौत, छह घायल

बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर कंचन नगर के समीप इनोवा कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर में कार पर सवार एक तीर्थ यात्री की मौत हो गई। छह लोग घायल हैं। मृतक की पहचान असाम के गुवाहाटी शहर के रहने वाले 45 साल के नयन ज्योति मोहंती के रूप में की गई। घायलों में विभूति दास, रूपा दास, अमरजीत दास, राजेश दास, नविता दास, नियान दास शामिल हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे प्रयागराज कुम्भ स्नान से लौट रहे इनोवा वाहन पर सवार लोगों की गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी। इस घटना में कार के आगे बैठे नयन के सिर में गंभीर चोट लगी और उनकी मौत हो गई। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का आकलन है कि लंबी यात्रा कर रहे इनोवा का चालक को सुबह में नींद आ गई होगी। इस कारण उसने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। दोनों वाहनों के बीच टक्कर होते ही जोरदार आवाज हुई। घटना बाद आसपास के लोग स्थल पर पहुंचे और घायलों को मदद किया। हालांकि इस दौरान यातायात सामान्य रहा।

घायलों को बेहतर इलाज के लिए भेजा गया मगध मेडिकल--

बाराचट्टी के कंचननगर में हुए सड़क हादसे की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। घटना के बाद पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी लाई। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस हक ने बताया कि घायलों में कुछ लोगों को गंभीर चोट लगी थी। इस कारण उन्हें रेफर कर दिया गया। सभी घायलों का इलाज फिलहाल मगध मेडिकल कॉलेज गया में किया जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि इनोवा कार के चालक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिस कारण घटना हुई। घटना मामले में अब तक मृतक पक्ष की ओर से कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है। संबंधित मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें