Hindi NewsBihar NewsGaya NewsIndu Rani Dubey Appointed as PCCM of East Central Railway Honored for Excellence in Service

उत्कृष्ट सेवा से सम्मानित इंदु बनीं पूर्व मध्य रेलवे के पीसीसीएम

-फोटो गया,हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्कृष्ट सेवा के लिए रेल मंत्रालय का राष्ट्रीय पुरस्कार व

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 30 Jan 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट सेवा से सम्मानित इंदु बनीं पूर्व मध्य रेलवे के पीसीसीएम

उत्कृष्ट सेवा के लिए रेल मंत्रालय का राष्ट्रीय पुरस्कार व रेलवे सेफ्टी कमिशन में उत्कृष्ट सेवा के लिए रेल मंत्री अवार्ड से सम्मानित इंदु रानी दुबे पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के पीसीसीएम (प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक) पद पर पदस्थापित की गई हैं। 31 जनवरी को रेलवे से रिटायर्ड हो रहे पीसीसीएम शिव कुमार प्रसाद की जगह लेंगी। भारत सरकार रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) के निदेशक-स्थापना (विशेष) निदेशक रविंद्र पांडेय ने नोटिफिकेशन जारी किया है। 1993 बैच की इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस की अधिकारी इंदु रानी दुबे पूर्वोत्तर रेलवे कैडर की अधिकारी हैं। पूर्व मध्य रेलवे पुणे रेल मंडल की डीआरएम के पद पर पदस्थापित थीं। अप्रैल 1996 में सोनपुर रेल मंडल से उन्होंने एओएम कोचिंग के रूप में रेलवे में अपनी नौकरी की शुरुआत की थी। उस समय सोनपुर रेलवे एनईआर का हिस्सा था। वह इज्जतनगर में एओएम और सीनियर डीसीएम गोरखपुर में एसटीएम, वाराणसी डिवीजन में डीसीएम और लखनऊ डिवीजन में डीओएम, सीनियर ईडीपीएम, सीनियर डीसीएम व सीनियर डीओएम के पदों पर रह चुकी हैं। वह डीआरएम बनने से पूर्व लखनऊ में चीफ कमिशनर रेलवे सेफ्टी कार्यालय में विशेष कार्य अधिकारी भी रह चुकी हैं। इन्होंने जपान में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर ट्रेनिंग ली थी। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से सिलेबस पूरा करने पर यूके सरकार ने उन्हें उत्कृष्ट नेतृत्व गुणों के लिए चेवेनिंग गुरुकुल फेलोशिप से सम्मानित किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें