Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGaya Hosts Preparations for 108 Kundiya Gayatri Mahayagya and Blood Donation Camp

महायज्ञ में 9 मार्च को लगेगा महारक्तदान शिविर

अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई मगध युवा प्रकोष्ठ ने गुरुवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया। 6 से 9 मार्च तक गांधी मैदान में 108 कुंडीये गायत्री महायज्ञ की तैयारी चल रही है। अंतिम दिन रक्तदान शिविर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 20 Feb 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
महायज्ञ में 9 मार्च को लगेगा महारक्तदान शिविर

अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई मगध युवा प्रकोष्ठ के दिया अग्रदूत की ओर से गुरुवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का नेतृत्व मगध युवा प्रकोष्ठ के संरक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि गया के गांधी मैदान में 6 मार्च से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले 108 कुंडीये गायत्री महायज्ञ की तैयारी जोरों पर चल रही है। महायज्ञ के अंतिम दिन 9 मार्च की सुबह 9 बजे से महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि शिविर में 250 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य है। शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी, गया , जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल के अधिकोष और पटना से निरामया ब्लड बैंक की टीम शामिल रहेगी। गोष्ठी में में मगध युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शक मनीष मिश्रा, मनीष शुक्ला , दिया रक्त अग्रदूत के सहायक समन्वयक लौकेश कुमार, मगध युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक रूपेश कुमार, आयुष कुमार, राहुलकांत, रवि कुमार व रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें