Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGandhi Maidan to Host 108 Kundiya Gayatri Mahayagya from March 6-9

चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर किया गया भूमि पूजन

चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर किया गया भूमि पूजन चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर किया गया भूमि पूजन

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 24 Feb 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर किया गया भूमि पूजन

अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से गांधी मैदान में 6 से लेकर 9 मार्च 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा। चार दिवसीय महायज्ञ को लेकर सोमवार को भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम के मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी व पूर्व उप महापौर मोहन श्रीवास्तव व ई. अवधेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया। इस मौके पर मेयर ने कहा कि आज गायत्री परिवार के ध्वजारोहण समारोह में हमने अपने परिवार के मूल्यों और आदर्शों को प्रतिबिंबित करने वाले ध्वज को ऊंचाई पर फहराया है। यह ध्वज हमारे परिवार की एकता, सेवा, और आध्यात्मिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

उप मेयर ने कहा कि 6 मार्च से शुरू होने वाला महायज्ञ मानव जाति के समूल विकास के लिए किया जा रहा है।

गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी कमलेश प्रसाद ने कहा कि सभी से आग्रह करते हैं कि वे इस ध्वज के मूल्यों को अपने जीवन में उतारें। हमारे परिवार की एकता और समृद्धि के लिए काम करें। मीडिया प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि महायज्ञ की तैयारी जोरों पर चल रही है। प्रमंडल भर के परिवार उत्साह के साथ लगे हैं।

इस मौके पर महिला ट्रस्टी गायत्री देवी, वीणा तिवारी, शोभा देवी,ई. विनय कुमार सिन्हा, पवन अग्रवाल , व्यवस्थापक संजय शर्मा, डॉ. अनूप केडिया , डॉ. कौशलेंद्र प्रताप सिंह , मुकेश कुमार, मनीष मिश्रा व राहुलकांत सहित मगध प्रमंडल से जुड़े गायत्री परिवार के परिजन, युवा मंडल , कन्या जागृति मंडल, महिला मंडल के सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें