Hindi NewsBihar NewsGaya NewsFarmers Workshop and Exhibition on Millets Held in Amas Bihar

किसान गोष्ठी में मोटे अनाज के बीजों की प्रदर्शनी

फोटो,, उदघाटन करतीं शेरघाटी विधायक की रैप पर। आमस, एक संवाददाता। आमस

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 24 Feb 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
किसान गोष्ठी में मोटे अनाज के बीजों की प्रदर्शनी

आमस कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को किसान गोष्ठी सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां आमस, गुरुआ, शेरघाटी, बांकेबाजार, इमामगंज, डुमरिया आदि प्रखंडों के करीब दो सौ किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन और जीवन में होने वाले फायदों के बारे में वैज्ञानिकों ने विस्तार से बताया। मोटे और विलुप्त होती जा रही बीजों को दिखाकर जागरूक भी किया। यहां धान, बाजरा, मडूआ, सोयाबीन, सरगुजा आदि के बीज, मशरूम, मगही पान, महिला समूहों के उत्पादन, नीरा उत्पादन आदि के आधा दर्जन स्टॉल लगाए गए थे। किसानों को पीएम नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण भी सुनाया व दिखाया गया। वैज्ञानिक डॉ पंकज तिवारी व डॉ सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि किसानी में बेहतर करनेवाले कई किसान सम्मानित भी किए गए। इससे पूर्व शेरघाटी की राजद विधायक मंजू अग्रवाल व प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने किसान गोष्ठी का उद्घाटन किया। इन्होंने कहा कि आधुनिक समय में कृषि क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। किसानों को नई पद्धति से खेती कर अधिक लाभ उठाने की जरूरत है। मौके पर नवजागरण ग्रामीण समिति इमामगंज की सरोज कुमारी, विनोद सिंह, रमेश सिंह, रणविजय, युगेश ठाकुर, चिंता, सुनीता, संजय सिंह, अखिलेश सिंह, प्रभात आदि किसान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें