थाने ने झाड़ा पल्ला तो एसडीपीओ ने की मदद
कुम्भ स्नान के बाद भटके वृद्ध को परिजनों से मिलवाया फोटो- भटक कर लखीबाग पहुंचा वृद्ध। टिकारी, निज संवाददाता कुम्भ स्नान के बाद भटक कर पंचानपुर पहुंचे
कुम्भ स्नान के बाद भटक कर पंचानपुर पहुंचे वृद्ध की मदद पंचानपुर थाने की पुलिस ने नहीं की। मदद नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने सूचना एसडीपीओ को दी। समकालीन अभियान के तहत पंचानपुर पहुंचे एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल की पहल पर वृद्ध को पंचानपुर थाने में रखा गया। परिजनों को स्थानीय थाने की मदद से जानकारी पहुंचायी गई। वृद्ध की आर्थिक मदद भी एसडीपीओ ने की। एसडीपीओ की पहल के बाद रविवार की देर शाम परिजन थाना पहुंचे और वृद्ध को अपने साथ ले गये। जानकानी के अनुसार, कुम्भ स्न्नान कर लौट रहे झारखंड के एक वृद्ध रास्ता भटक पंचानपुर पहुंच गये थे। लखीबाग गांव के पास ग्रामीणों ने एक अनजान वृद्ध को देखा। जब पूछताछ की गई तो वृद्ध ने बताया कि कुम्भ स्नान कर लौट रहे थे। इसी क्रम में रास्ता भटक गये हैं। वृद्ध की पहचान झारखंड राज्य के भुरकुंडा थानाक्षेत्र के पतरातू ग्राम निवासी 60 वर्षीय जगमोहन प्रजापति के रूप में हुई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचानपुर थाना और डायल 112 को दी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई। पंचानपुर थाना को जानकारी दी गई तो बिना जांच पड़ताल किये रेलवे स्टेशन भेज देने की बात कह दी गई, जिसके बाद एसडीपीओ मामले की जानकारी के बाद वृद्ध द्वारा बताये गये संबंधित थाने से संपर्क स्थापित किया और वृद्ध के परिजनों को सूचना दी गई। एसडीपीओ की दरियादिली की मिसाल पेश की, जिसकी चर्चा गांव में हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।