Hindi NewsBihar NewsGaya NewsDistrict Transport Department Launches Campaign for Mobile Number Registration in Vehicle RC

वाहन पंजीयन प्रमाणपत्र में मोबाइल नंबर दर्ज कराने के लिए विशेष अभियान

जिला परिवहन विभाग ने वाहन पंजीयन प्रमाणपत्र (आरसी) में मोबाइल नंबर दर्ज कराने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य वाहन मालिकों को ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने और सुरक्षा में सुधार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 21 Feb 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
वाहन पंजीयन प्रमाणपत्र में मोबाइल नंबर दर्ज कराने के लिए विशेष अभियान

वाहन पंजीयन प्रमाणपत्र (आरसी) में मोबाइल नंबर दर्ज कराने के लिए जिला परिवहन विभाग ने शुक्रवार से विशेष अभियान शुरू किया है। जिला परिवहन विभाग ने डीटीओ राजेश कुमार, एडीटीओ बेबी कुमारी व एमवीआई सुनील कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में हर सफर का हमसफर स्लोगन के साथ वाहन मालिकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम के तहत वाहन के आरसी में मोबाइल नंबर दर्ज कराने से ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने में होने वाली सहूलियत से अवगत कराया। इस दौरान वाहन स्वामियों के लिए आरसी में मोबाइल नंबर जोड़ने का कार्य को अति-आवश्यक बताया गया। सूचना और अलर्ट प्राप्त करने में सुविधा के साथ सुरक्षा और चोरी की स्थिति में मदद मिलने की बात कही गई। आरसी में मोबाइल नम्बर जोड़ने से ऑनलाइन सेवाओं का समुचित लाभ उठाने में जहाँ आसानी होगी वहीं ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर त्वरित सूचना भी मिलेगी।इसके अलावे डिजिटल दस्तावेजों की सुविधा के साथ लाइसेंस और वाहन पंजीकरण संबंधी गतिविधियों पर नजर रखने में आसानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें