Hindi NewsBihar NewsGaya NewsDistrict Level Cricket Trials Held in Gaya Under-23 Selection Process

जिला स्तरीय क्रिकेट अंडर 23 आयु वर्ग का सेलेक्शन ट्रायल का सफल

गया जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले बुधवार को गांधी मैदान में जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रायल आयोजित हुआ। अंडर-23 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का सेलेक्शन किया गया। चीफ सिलेक्टर अबरार समीम ने खिलाड़ियों का प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 19 Feb 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
जिला स्तरीय क्रिकेट अंडर 23 आयु वर्ग का सेलेक्शन ट्रायल का सफल

गया जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले बुधवार को गांधी मैदान में जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रायल का आयोजन हुआ। इसमें अंडर-23 आयु वर्ग के बच्चों का सेलेक्शन ट्रायल लिया गया। गया जिला क्रिकेट संघ के चीफ सिलेक्टर अबरार समीम ने सभी खिलाड़ियों को गेंदबाजी और बल्लेबाजी कराकर जिला स्तरीय क्रिकेट टीम तैयार की। इस मौके पर मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थिति में अंडर-19 में चयनित जिला स्तरीय खिलाड़ी को क्रिकेट जर्सी देकर भी सम्मानित किया गया। ट्रायल के गेस्ट ऑफ ऑनर मो. नूरेन, छोटे कुमार, बड़े कुमार, गया एथलेटिक्स जिला संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, ऑब्जर्वर प्रियंकर कुमार, बिहार राज्य स्तरीय खिलाड़ी मंगल कुमार, ऑब्जर्वर रोहित कुमार, ऑब्जर्वर शुभम कुमार, दीपू प्रधान और दिलीप शर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें