Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCUSSB Inaugurates Debating Premier League 5 0 Emphasizing Collaboration and Development

एक साथ आना शुरुआत है, एक साथ काम करना सफलता: कुलपति

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने डिबेटिंग प्रीमियर लीग 5.0 के उद्घाटन समारोह में सहयोग और समग्र विकास पर विचार साझा किए। कार्यक्रम में 24 टीमें भाग ले रही हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 25 Feb 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
एक साथ आना शुरुआत है, एक साथ काम करना सफलता: कुलपति

एक साथ आना शुरुआत है, एक साथ बैठना प्रगति है और एक साथ काम करना सफलता है, उक्त वक्तव्य दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने डिबेटिंग प्रीमियर लीग (डीपीएल) 5.0 के उद्घाटन समारोह में दिया। सीयूएसबी के स्क़ूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) की ओर से डीपीएल 5.0 आयोजित किया गया है। कुलपति ने सहयोग और समग्र विकास विषय पर अपने विचार रखें। उन्होंने समग्र विकास के चार स्तंभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्वांगीण व्यक्तितव के निर्माण में औपचारिक और अनौपचारिक शिक्षा दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कुलपति प्रो. के. एन. सिंह ने प्रभावी संचार, समन्वय और भारत की अंतर्निहित शक्तियों- उसकी विविधता, लोकतंत्र और जनसांख्यिकी के महत्व को रेखांकित किया।

ट्रॉफियों का किया गया अनावरण

पीआरओ ने बताया कि डिबेटिंग प्रीमियर लीग (डीपीएल) 5.0 का शुभारम्भ कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, एसएलजी के प्रमुख और डीन प्रो. अशोक कुमार, प्रो. पवन कुमार मिश्रा (डीएसडल्ब्यू), प्रो. प्रदीप कुमार दास संकाय समन्वयक डॉ. पल्लवी सिंह और अन्य संकाय सदस्यों तथा छात्रों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कुलपति ने ट्रॉफियों का अनावरण किया। प्रो. अशोक कुमार ने आलोचनात्मक सोच और भागीदारी पूर्ण लोकतंत्र को बढ़ावा देने में वाद-विवाद के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि वाद-विवाद लोकतंत्र का दिल है; ज्ञान को सभी दिशाओं से आने दें। संकाय समन्वयक डॉ. पल्लवी सिंह ने बताया कि डीपीएल के इस संस्करण में 24 टीमें शामिल हैं, जो बुद्धि और वाक्पटुता की लड़ाई में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि डीपीएल 5.0 का उद्देश्य प्रतिभागियों में विश्लेषणात्मक कौशल, स्पष्ट अभिव्यक्ति और रचनात्मक असहमति की भावना विकसित करना है। डीपीएल में अगले तीन दिनों तक टीमों के बीच रोमांचक बहस और विचारोत्तेजक तर्क देखने को मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें