Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCongress Protests for Regular Pay for Teachers in Bihar s Degree Colleges

वित्त रहित शिक्षकों को नियमित वेतनमान दिलाने के लिए लगा जन आक्रोश चौपाल

मगध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर कांग्रेस पार्टी ने वित्त रहित अनुदानित डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए नियमित वेतनमान की मांग की। नेताओं ने कहा कि आठ वर्षों से अनुदान लंबित है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 26 April 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
वित्त रहित शिक्षकों को नियमित वेतनमान दिलाने के लिए लगा जन आक्रोश चौपाल

मगध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर शनिवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश चौपाल लगाया। इस दौरान वित्त रहित अनुदानित डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अनुदान के बदले नियमित वेतनमान देने की मांग उठाई। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि प्रो. विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि आठ वर्षों से अनुदान लंबित रहने के कारण शिक्षक और कर्मचारी भुखमरी की स्थिति में आ गए हैं। झारखंड में वित्त रहित अनुदानित शिक्षण संस्थानों को नियमित वेतनमान दिया जा रहा है। जिससे बिहार के शिक्षकों और कर्मचारियों में भी उम्मीद जगी है कि हमें भी न्याय मिलेगा। पूर्व विधायक मो. खान अली ने कहा कि संबंधन प्राप्त डिग्री कॉलेजों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी, अंगीभूत कॉलेजों के समान सभी शिक्षण और प्रशासनिक कार्य करते हैं। फिर भी उन्हें अंगीभूत कॉलेजों की तुलना में दस प्रतिशत से भी कम वेतन मिलता है। यह स्थिति अत्यंत अन्यायपूर्ण है। कार्यक्रम के समापन पर महामहिम राज्यपाल के नाम एक विस्तृत ज्ञापन एमयू के कुलपति को सौंपा गया। चौपाल में कांग्रेस सेवा दल के जिला मुख्य संगठक टिंकू गिरी, बिहार प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के महासचिव नवाब अली, प्रो. राकेश कानन, प्रो. विनोद कुमार टुन्ना, साहिल गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार वर्मा, प्रो. विश्वनाथ कुमार सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें