Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCMR Rice Distribution from Gaya District to Sitamarhi and Other Areas

सीतामढ़ी, वैशाली और नवादा भेजा जाएगा 1 लाख 15 हजार क्विंटल चावल

-सीतामढ़ी को 60 हजार, वैशाली को 40 हजार और नवादा को 15 हजार क्विंटल

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 27 April 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
सीतामढ़ी, वैशाली और नवादा भेजा जाएगा 1 लाख 15 हजार क्विंटल चावल

गया जिले से सीतामढ़ी सहित दूसरे जिलों में सीएमआर का चावल भेजा जा रहा है। गया जिले से फिलहाल तीन जिले को 1 लाख 15 हजार क्विंटल चावल भेजने की तैयारी की गई है। सीतामढ़ी जिले के लिए सड़क मार्ग से चावल की खेप भेजने का कार्य शुरू किया गया है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने खुद चावल भेजने का कार्य का मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीतामढ़ी, वैशाली और नवादा के डीएम के साथ सम्पर्क कर जल्द से जल्द चावल का उठाव कराने को कहा है। एसएफसी के जिला प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गया जिले से सीएमआर चावल को सीतामढ़ी,वैशाली और नवादा जिला में भेजने।का कार्य प्रारम्भ किया गया है। बताया गया कि गया से सीतामढ़ी जिले को 60 हजार क्विंटल चावल भेजने की तैयारी की जा रही है। इसी तरह वैशाली जिले को 40 हजार व नवादा जिले को 15 हजार क्विंटल चावल भेजा जाना है। गया एसएफसी के माध्यम से ट्रक द्वारा चावल की खेप भेजने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। रविवार को चंदौती स्थित गोदाम से चावल भेजने के लिए ट्रैक मैं लोडिंग कार्य का एसएससी जिला प्रबंधक द्वारा निरीक्षण किया गया। गुणवत्तापूर्ण तथा सही वजन से चावल भेजने सख्त निर्देश दिया गया है। जिले में सरकारी स्तर पर किसानों से खरीद किये गए धान से तैयार इस चावल की खेप को दूसरे जिले में भेजा जा रहा है। चावल भेजने से गोदाम खाली होते ही सीएमआर चावल जमा करने में तेजी आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें