Hindi NewsBihar NewsGaya News19th DGCSI International Geography Conference Begins at Central University of South Bihar

सीयूएसबी: भूगोल सम्मेलन में देश के 23 राज्यों के प्रतिनिधि जुटे

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 19वीं डीजीसीएसआई अंतर्राष्ट्रीय भूगोल सम्मेलन की शुरुआत हुई। इसमें 23 राज्यों के प्रतिनिधियों और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने भाग लिया। कुलपति प्रोफेसर कमेश्वर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 23 Feb 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
सीयूएसबी: भूगोल सम्मेलन में देश के 23 राज्यों के प्रतिनिधि जुटे

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में 19वीं डीजीसीएसआई (भारतीय भूगोल समाज) अंतर्राष्ट्रीय भूगोल सम्मेलन की शुरुआत हुई। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं भाग ले रहे हैं। कार्यशाला की संयोजक प्रो. किरन कुमारी (अध्यक्ष भूगोल विभाग) ने बताया कि सम्मेलन में 23 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी भी शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों में 300 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में सीयूएसबी के कुलपति प्रोफेसर कमेश्वर नाथ सिंह ने विश्वविद्यालय के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की, विशेषकर इसके भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद सीयूएसबी ने इस भव्य सम्मेलन के आयोजन का अवसर स्वीकार किया। उन्होंने निष्कर्ष में कहा कि इस भू-स्थानिक युग में जानकारी का उपयोग बहुत सावधानीपूर्वक और नैतिक रूप से किया जाना चाहिए।

भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी के महत्व पर डाला प्रकाश

डॉ. बीसी वैद्य, डीजीसीएसआई के महासचिव ने सोसाइटी के उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीयूएसबी के स्कूल ऑफ अर्थ, बायोलॉजिकल एंड एनवायरनमेंटल साइंसेज के डीन प्रो. रिजवानुल हक ने भारत के विकास में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी के महत्व पर प्रकाश डाला और राष्ट्रीय चुनौतियों का समाधान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रो. बिद्याधर सा, द यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट इंडीज के प्रोफेसर ने विश्वविद्यालयों के लिए सतत विकास लक्ष्य और वैश्विक एसडीजी एजेण्डा 2030 पर अपने विचार व्यक्त किए। नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय के प्रमुख प्रो. उमेश कुमार मंडल, आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टी. एन. सिंह ने अपपी बातें रखीं। सत्र का समापन डॉ. मंजीत कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुनीता सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें