Hindi Newsबिहार न्यूज़Full fair special trains within 5 minutes of reaching the platform chaos at Patna Junction to go to Mahakumbh

प्लेटफॉर्म पहुंचते ही 5 मिनट में फुल मेला स्पेशल ट्रेनें, महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर अफरातफरी

राजेन्द्रनगर टर्मिनल से कुम्भ स्पेशल खुलकर पटना जंक्शन पहुंची तो आधे यात्री ट्रेन में घुसने जबकि दो से ढाई सौ यात्री प्लेटफॉर्म पर रह गए। बाद में ऑटो पकड़कर यात्री दानापुर स्टेशन की ओर भागे। देर शाम दानापुर पुणे में हजारों यात्रियों की भीड़ उमड़ी। बोगी के शौचालय में दस दस यात्री घुसे हुए थे।

sandeep हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाSun, 16 Feb 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
प्लेटफॉर्म पहुंचते ही 5 मिनट में फुल मेला स्पेशल ट्रेनें, महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर अफरातफरी

महाकुम्भ स्नान के लिए उमड़ी भीड़ की वजह से रविवार को राजेन्द्रनगर टर्मिनल से लेकर दानापुर स्टेशन तक देर शाम धक्का -मुक्की और अफरातफरी की स्थिति रही। राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पटना जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर शाम सात बजे के आसपास भीड़ इतनी बढ़ गई कि यहां से खुलने वाली ट्रेनें विलंबित होने लगीं। राजेन्द्रनगर टर्मिनल टर्मिनल से शाम सात बजने खुलने वाली कुम्भ स्पेशल प्लेटफॉर्म पर आते ही पांच मिनट में फुल हो गई। इस स्पेशल ट्रेन होने के बावजूद भीड़ इतनी ज्यादा थी कि बोगी में घुसने की जद्दोजहद में आरपीएफ और रेलयात्रियों में नोकझोंक भी हुई।

पटना जंक्शन पर यह ट्रेन रात 9 बजे पहुंची, तब भी यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफार्म पर मौजूद थी। इस बीच संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को लगभग एक घंटे तक राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर ही रोककर रखा गया। यह ट्रेन पटना आते आते सवा घंटे तक लेट हो चुकी थी। पटना जंक्शन पर इस ट्रेन में अनारक्षित टिकट वाले यात्री टूट पड़े। हालांकि कई यात्रियों को आरपीएफ ने ट्रेन में घुसने नहीं दिया और जो प्रवेश कर गए थे उनमें कईयों को जबरन किसी तरह निकाला गया। इधर भारी सुरक्षा बलों के बीच राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर स्थिति नियंत्रित की गई तो दानापुर स्टेशन पर भीड़ बेकाबू हो गई। दानापुर-सिकंदराबाद और दानापुर-पुणे में चढ़ने के लिए यात्री आपाधापी में रहे। आरपीएफ और जीआरपी सहित अन्य अफसरों ने मोर्चा संभाला।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर जन सैलाब,मेला ट्रेन में घुसने के लिए मारामारी
ये भी पढ़ें:कोई खिड़की से घुसा, कोई पटरी पर उतरा;महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर मारामारी
ये भी पढ़ें:ट्रेन के टॉयलेट तक को नहीं छोड़ा; महाकुंभ के लिए पटना जंक्शन पर मारामारी

शाम साढ़े सात बजे के आसपास राजेन्द्रनगर टर्मिनल से कुम्भ स्पेशल खुलकर पटना जंक्शन पहुंची तो आधे यात्री ट्रेन में घुसने जबकि दो से ढाई सौ यात्री प्लेटफॉर्म पर रह गए। बाद में ऑटो पकड़कर यात्री दानापुर स्टेशन की ओर भागे। देर शाम दानापुर पुणे में हजारों यात्रियों की भीड़ उमड़ी। बोगी के शौचालय में दस दस यात्री घुसे हुए थे। आरपीएफ के समझाने के बावजूद यात्री मानने को तैयार न थे। दानापुर-सिकंदराबाद में बेटिकट यात्रियों ने आरक्षित बोगियों पर कब्जा जमा लिया। ट्रेन में इतनी भीड़ थी कि दर्जनों यात्री यात्रा से वंचित हो गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें