Hindi Newsबिहार न्यूज़Folded hands smiled and walked away CM Nitish reacted to question of Waqf Bill

हाथ जोड़ा, मुस्कुराए और चल दिए; वक्फ बिल के सवाल पर सीएम नीतीश ने ऐसे दिया रिएक्शन

  • बाबू जगजीवन राम की जयंती समारोह में भाग लेने के लिए नीतीश कुमार पहुंचे थे। मीडिया कर्मियों ने वक्फ बिल पर सवाल पूछ दिया। मुख्यमंत्री ने बेहद खास तरीके से सवाल का जवाब दिया। पहले पूरा सवाल सुना और हाथ जोड़कर मुस्कुराने लगे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 5 April 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
हाथ जोड़ा, मुस्कुराए और चल दिए; वक्फ बिल के सवाल पर सीएम नीतीश ने ऐसे दिया रिएक्शन

केंद्र सरकार के वक्फ बिल पर जेडीयू के समर्थन पर सियासत गर्म है। पार्टी के कई मुस्लिम नेता इस्तीफा दे चुके हैं। राजद ने इसे हथियार बनाते हुए जदयू पर मुसलमानों को धोखा देने का आरोप लगाया है जबकि ललन सिंह, विजय चौधरी, जमा खान, खालिद अनवर सरीखे नेताओं ने नीतीश कुमार के इस फैसले को सही ठहराया है। शनिवार को जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार से वक्फ बिल पर सवाल किया तो खास अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी।

बाबू जगजीवन राम की जयंती समारोह में भाग लेने के लिए नीतीश कुमार पहुंचे थे। जयंती समारोह में राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई चेहरे शामिल थे। श्रद्धांजलि देने के बाद नीतीश कुमार सामने आए तो मीडिया कर्मियों ने वक्फ बिल पर सवाल पूछ दिया। मुख्यमंत्री ने बेहद खास तरीके से सवाल का जवाब दिया। पहले पूरा सवाल सुना और हाथ जोड़कर मुस्कुराने लगे। सीएम ने अपने अंदाज में मीडिया कर्मियों का हाथ लहराते हुए अभिवादन किया और निकल गए।

ये भी पढ़ें:जिनके शासनकाल में दंगे हुए वे... वक्फ बिल पर नीतीश के मंत्री जमा खान RJD पर बरसे

दरअसल वक्फ बिल संसद में पेश होने से पहले जदयू के स्टैंड पर सबकी नजरें टिकी थीं। कुछ मुस्लिम नेताओं का कहना था कि जदयू बिल के विरोध में है क्योंकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अभी कुछ नहीं कहा है। लेकिन कुछ संशोधन प्रस्ताव के साथ सदन में पार्टी ने बिल का समर्थन किया। उसके बाद कई जदयू मुस्लिम नेताओं ने खटाखट इस्तीफा दे दिया। इस प्रकरण में सबको नीतीश कुमार के जवाब का इंतजार था।

ये भी पढ़ें:वक्फ बिल के खिलाफ कोर्ट जाएगी आरजेडी; विधेयक को बताया असंवैधानिक, जेडीयू को घेरा

हालांकि विपक्षी राजद के सवालों के बीच जदयू में वक्फ बिल के समर्थन पर लगभग सहमति है। विरोध करने वाले एमएलसी गुलाम गौैस का रुख भी बदल गया है। जदयू नेताओं ने दावा किया है कि इस बिल से मुसलमानों का भला होगा। नीतीश कुमार कभी भी इस समाज के अहित के लिए काम नहीं कर सकते। उन्होंने 2005 से मुसलमानों की भलाई के लिए कई काम किए हैं।

ये भी पढ़ें:ललन सिंह ने जेडीयू छोड़ रहे लोगों को छोटा नेता बताया, राजद पर भी तंज कसा
ये भी पढ़ें:वक्फ बिल के समर्थन से नुकसान नहीं! मुसलमाानों को नीतीश के काम पर भरोसा, बोली JDU
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार सेकुलर हैं लेकिन… JDU में इस्तीफे पर पप्पू यादव क्या-क्या बोले
ये भी पढ़ें:वक्फ बिल से नीतीश को झटके पर झटके, JDU में इस्तीफों की लग गई झड़ी
अगला लेखऐप पर पढ़ें