Hindi Newsबिहार न्यूज़Fire broke out in engine of moving train in Begusarai passengers saved their lives by jumping many trains delayed

बेगूसराय में चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, कई ट्रेनें हुईं लेट

बेगूसराय जिले के तिलरथ स्टेशन के पास डीएमयू सवारी गाड़ी के इंजन में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाददाता, बलिया/बेगूसरायSat, 19 April 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
बेगूसराय में चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, कई ट्रेनें हुईं लेट

बेगूसराय जिले के बरौनी-कटिहार रेलखंड पर धनौली फुलवरिया और लखमिनिया रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गई। जब तीलरथ-जमालपुर डाउन 73453 डीएमयू सवारी गाड़ी के इंजन से अचानक जोरदार धुआं निकलने लगा। यात्रियों के शोर शराबे और गुमटी नंबर 38 के गेटमैन की सूचना पर ट्रेन को रोका गया। ट्रेन के रुकते ही यात्री इधर-उधर कूद कर भागने लगे। इससे वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दमकल को सूचना दी गई थी, लेकिन घटनास्थल तक जाने का रास्ता नहीं रहने के कारण दमकल घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका।

यात्रियों ने बताया कि खेत में लगे पंपसेट की मदद से कुछ हद तक धुआं पर काबू पाया गया। उसके बाद ट्रेन को किसी तरह लखमिनियां स्टेशन ले जाया गया। वहां से अधिकांश यात्री सड़क मार्ग या दूसरे साधन से अपने गंतव्य को निकल पड़े। तिलरथ-जमालपुर डाउन ट्रेन के चालक ने बताया कि जब तक इंजन से धुआं निकलना बंद नहीं हो जाता,ट्रेन लखमिनियां रेलवे स्टेशन पर ही रहेगी। क्योंकि यात्रियों की जान जोखिम में डालकर ट्रेन आगे नहीं जा सकती। ट्रेन के इंजन में आग लगने से कई ट्रेनें प्रभावित हुईं।

ये भी पढ़ें:टूटी पटरी पर गुजर गई यात्रियों से भरी वैशाली एक्सप्रेस, बिहार में टला रेल हादसा
ये भी पढ़ें:बिहार में टला ट्रेन हादसा,हटिया एक्सप्रेस का टूटा बफर

तिलरथ-जमालपुर डाउन सवारी गाड़ी के इंजन में आग लगने से लखमिनिया रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ अप राजधानी एक्सप्रेस करीब 10 मिनट तक रुकी रही। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि दनौली फुलवरिया रेलवे स्टेशन से 17:12 पर उक्त ट्रेन खुली थी। 17:20 में सूचना मिली कि किसी कारण तिलरथ-जमालपुर ट्रेन के इंजन में आग लग गई है। वहीं डाउन जनसेवा एक्सप्रेस 6:10 पर लखमिनियां रेलवे स्टेशन पहुंची। वहीं डाउन लाइन पर बरौनी लखमिनिया के बीच ट्रेनों का परिचालन करीब एक घंटे तक बाधित रहा। इस कारण तिनसुकिया एक्सप्रेस बेगूसराय स्टेशन पर, समर स्पेशल ट्रेन तिलरथ स्टेशन, कटिहार इंटरसिटी लाखो स्टेशन पर, आम्रपाली एक्सप्रेस बरौनी बायपास में, वैशाली एक्सप्रेस बरौनी स्टेशन पर खड़ी रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें