Hindi Newsबिहार न्यूज़Fake 500 rupee notes are being found in large numbers in Bihar know how to identify real ones

सावधान! बिहार में धड़ल्ले से मिल रहे हैं 500 रुपये के नकली नोट, जानें कैसे करें असली की पहचान

  • पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर नकली नोट की पहचान और इसके प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने की रणनीतियों को साझा किया है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 08:14 AM
share Share
Follow Us on
सावधान! बिहार में धड़ल्ले से मिल रहे हैं 500 रुपये के नकली नोट, जानें कैसे करें असली की पहचान

नकली करेंसी की पहचान करना पहले काफी सरल था। महात्मा गांधी की तस्वीर और नोट के कागज की गुणवत्ता खुद इसके नकली होने का संकेत देती थी। लेकिन अब नकली नोट बनाने वालों ने अपनी कला में निपुणता हासिल कर ली है, जिससे असली और नकली नोटों के बीच अंतर करना कठिन हो गया है। बिहार में इन दिनों भारी संख्या में 500 रुपये के नकली नोट मिल रहे हैं।

बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्यभर में नकली नोट के प्रसार को लेकर अलर्ट जारी किया है और इस समस्या से निपटने के लिए एक जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य जनता को नकली नोटों की पहचान करने के तरीकों के बारे में शिक्षित करना है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर नकली नोट की पहचान और इसके प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने की रणनीतियों को साझा किया है।

नकली मुद्रा के फैलाव का पता पुलिस को एक गलती के कारण चला। तस्करों द्वारा विभिन्न जिलों में फैलाई जा रही नकली मुद्रा में एक गलती पाई गई। पुलिस मुख्यालय के इंस्पेक्टर जनरल (IG) ने सभी जिलाधिकारियों (DM), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (SSP), पुलिस अधीक्षकों (SP), और रेलवे SPs को एक पत्र जारी करते हुए इस गलती के बारे में बताया है। नकली नोटों में एक स्पष्ट गलती देखने को मिलती है, जहां "Resarve Bank of India" लिखा होता है, जबकि सही शब्द "Reserve Bank of India" है।

नकली नोटों को पहचानने के लिए अब केवल महात्मा गांधी की तस्वीर पर निर्भर नहीं रहना पड़ता, क्योंकि तस्कर इतने रिफाइन नोट बना रहे हैं कि असली और नकली नोटों में फर्क करना बेहद कठिन हो गया है। हालांकि, कुछ सरल तरीकों से नकली नोटों की पहचान की जा सकती है। एक तरीका है नोट की बनावट, जो असली और नकली नोट में थोड़ा सा अंतर दिखा सकती है। इसके अलावा, नकली नोटों पर छाप की गुणवत्ता हल्की हो सकती है और वह थोड़ा फीका नजर आ सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें