Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsWorldkarmas Unity Rally 2025 Call for Political Participation and Empowerment

विश्वकर्मा समाज से एकजुट होने की अपील

दरभंगा में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने विश्वकर्मा एकता महारैली 2025 के सफल आयोजन के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन किया। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने समाज के राजनीतिक अधिकारों की आवश्यकता पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 26 Feb 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
विश्वकर्मा समाज से एकजुट होने की अपील

दरभंगा। अप्रैल 2025 में होने वाली विश्वकर्मा एकता महारैली के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को बेलादुल्ला में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने कार्यकर्ता सह जनसंवाद सम्मेलन किया। अध्यक्षता दरभंगा जिलाध्यक्ष राम शंकर शर्मा व अतिथियों का स्वागत प्रदेश महासचिव भिखारी शर्मा एवं जिला महासचिव सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने किया। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज आजादी के इतने वर्षों के बाद भी हर क्षेत्र में उपेक्षित है। समाज के लोग जब तक एमपी-एमएलए नहीं बनेंगे तब तक विश्वकर्मा समाज के अधिकारों का हनन होता रहेगा। इसलिए मिशन 2025 विश्वकर्मा एकता महारैली के सफल आयोजन के लिए एकजुट हो जाएं और सत्ता संघर्ष की ओर बढ़ें। जब तक यह समाज एकजुट नहीं होगा तक तक हमें राजनीतिक भागीदारी नहीं मिलेगी।

भारत के सातवें राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पौत्र इंद्रजीत सिंह बब्बू ने कहा कि अब विश्वकर्मा समाज इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। राजनीतिक भागीदारी नहीं बल्कि अब सत्ता के लिए लड़ाई होगी। दरभंगा जिलाध्यक्ष राम शंकर शर्मा ने कहा कि अगले चुनाव में हर सीट पर हम अपने समाज के उम्मीदवार खड़े करेंगे। जिला महासचिव सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने समाज के लोगों से संगठित होने की अपील की। मौके पर जिप सदस्य पूनम मनी शर्मा, संरक्षक मीना शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रामगुलाम ठाकुर, जिला सचिव अशोक ठाकुर, अंजुला शर्मा, राजीव ठाकुर, बलराम ठाकुर थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें