Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTwo Arrested for Theft at Mohan Thakur s Grocery Store in Ratanpur

चोरी मामले में दो किए गए गिरफ्तार

कमतौल के रतनपुर निवासी मोहन ठाकुर की किराना दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों चंदन कुमार और नीरज कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया। दोनों ने चोरी की घटना में अपनी भागीदारी स्वीकार की। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 12 Feb 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
चोरी मामले में दो  किए गए गिरफ्तार

कमतौल। रतनपुर निवासी मोहन ठाकुर की किराना दुकान में हुई चोरी के मामले को लेकर कमतौल थाने में दर्ज प्राथमिकी में कमतौल पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने इसी गांव के दो अप्राथमिकी अभियुक्तों चंदन कुमार ठाकुर एवं नीरज कुमार ठाकुर को सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ये दोनों चोरी की घटना में शामिल थे। छापेमारी के दौरान नीरज कुमार ठाकुर के घर से ताला तोड़ने वाला रॉड एवं चंदन कुमार ठाकुर के पास से 448 रुपये का रेजगारी प्राप्त हुआ है। दोनों ने चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है। दोनों इससे पूर्व भी जेल जा चुके हैं। चंदन कुमार ठाकुर 2023 में एक दुकान में हुई चोरी के मामले में एवं नीरज कुमार ठाकुर 2022 में शराब तस्करी को लेकर दर्ज मामले में जेल जा चुके हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि बीते तीन फरवरी की रात रतनपुर निवासी मोहन ठाकुर की किराना दुकान में चोरी हो गयी थी। उन्होंने बीते चार फरवरी को अज्ञात चोर के विरुद्ध कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसमें सात हजार पांच सौ रुपए नकद के अलावा 50 हजार रुपये मूल्य के समान चोरी हो जाने का उल्लेख किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें