Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Road Accident in Darbhanga Claims Life of Student Another Injured

मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत से परिजनों में मातम

दरभंगा में शनिवार को एक सड़क हादसे में मैट्रिक परीक्षार्थी घनश्याम यादव की मौत हो गई। वह परीक्षा देने बाइक से निकला था जब एक पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में घायल जय जयराम ने परीक्षा देने की जिद...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 23 Feb 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत से परिजनों में मातम

दरभंगा। बेनीपुर-दोनार एसएच 56 पर सदर थाना क्षेत्र के बीएमपी 13 के पास शनिवार की हुए सड़क हादसे में सदर थाना क्षेत्र के नैनाघाट निवासी मैट्रिक परीक्षार्थी घनश्याम यादव की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है। हादसे की खबर सुनकर नैना घाट के मुखिया हरिभूषण यादव, पूर्व मुखिया अनिल पासवान व समाजसेवी ब्रजेश सिंह राठौर परिजनों के साथ डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परिसर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि परीक्षा देने वे बाइक से दरभंगा के लिए निकले थे। बीएमपी के पास पिकअप ने बाइक को ठोकर मार दी। पिकअप के नीचे आने से घनश्याम ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घायलों को टेंपो से डीएमसीएच पहुंचाया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था।

हादसे में घायल होने के बाद भी जय जयराम परीक्षा देने पर अड़ा रहा। उसकी जिद को देखते हुए समाजसेवी लाल बाबू अंसारी ने उसे सर्वोदय स्कूल पहुंचाया। उन्होंने परिजनों को फोन से हादसे की सूचना भी दी। इधर छात्र के परिजनों ने बताया कि वह परीक्षा में शामिल हुआ। हालांकि सेंटर से निकलने पर उसकी नाक से खून बहने लगा। इसे देख उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें