Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Incident 1 5-Month-Old Baby Dies Amidst Brawl in Darbhanga

दो पक्षों के बीच मारपीट में दुधमुंही बच्ची की हुई मौत

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पकाही गांव में बुधवार को दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान डेढ़ माह की बच्ची की जान चली गई। दादी ने विवाद को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए लोगों ने उन पर हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 7 Feb 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों के बीच मारपीट में दुधमुंही बच्ची की हुई मौत

दरभंगा। कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पकाही गांव में बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद में डेढ़ माह की दुधमुंही बच्ची को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बताया जाता है कि गोद में बच्ची को लेकर उधर से गुजर रही महिला ने मारपीट कर रहे दो लोगों को शांत करने का प्रयास किया। इससे गुस्साए लोग उसी की पिटाई करने लगे। इस दौरान बच्ची महिला की गोद से छिटककर सड़क पर गिर पड़ी। इलाज के लिए उसे पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बच्ची के शव को डीएमसीएच भेजा। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतका की पहचान सुनील राय की पुत्र दीपाली कुमारी (डेढ़ माह) के रूप में की गई है। डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद मृतका के दादा श्याम नंदन राय ने बताया कि बच्ची की दादी आशा देवी दीपाली को गोद में लेकर बाजार की ओर निकली थी। लौटने के क्रम में उन्होंने दो लोगों को मारपीट करते देखा। वे बीच-बचाव करने लगीं। हस्तक्षेप करने से आक्रोशित होकर वे लोग उन्हीं पर टूट पड़े।

इसी दौरान बगल के कोचिंग सेंटर से निकले दो अन्य लोग भी उन्हें पीटने लगे। इस दौरान बच्ची गोद से छिटककर सड़क पर गिर पड़ी। पीएचसी के जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि वहां सरस्वती जी की मूर्ति के विसर्जन के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। घटना की सूचना पर पीएचसी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। इस बाबत मृतका की दादी आशा देवी के

बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें चार लोगों को नामजद किया गया है।

थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची की दादी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। इसमें चार को नामजद किया गया है। पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें