मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा
दरभंगा के मातृ-शिशु अस्पताल में सिजेरियन के दौरान गर्भवती महिला असमीना खातून की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और ऑपरेशन थिएटर के शीशे तोड़ दिए। परिजनों का आरोप था कि...

दरभंगा। डीएमसीएच के मातृ-शिशु अस्पताल में सिजेरियन के दौरान गर्भवती की मौत होने पर शुक्रवार की देर शाम परिजनों ने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित परिजनों ने ऑपरेशन थिएटर सहित कई दरवाजों के शीश फोड़ दिये। वे चिकत्सिक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। मृतका की पहचान कमतौल थाना क्षेत्र के बरदाहा निवासी महबूब खान की पत्नी असमीना खातून (26) के रूप में की गई है। नगर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में उसका मायका है। घटना की सूचना मिलने पर बेंता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद परिजनों को शांत कराया जा सका। परिजन एफआईआर करने की मांग कर रहे थे। इसके लिए पोस्टमार्टम कराने की बात कहे जाने पर परिजन शव को लेकर वहां से चले गए।
मातृ-शिशु अस्पताल प्रशासन के अनुसार महिला को शाम 6.15 बजे गंभीर हालत में लाया गया था। उसे निजी अस्पताल से रेफर किया गया था। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अविलंब उसे ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया। डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।