सर्जिकल से नल की टोटियां चुरा भाग रहा सफाईकर्मी गिरफ्तार
दरभंगा के डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग के शौचालयों में टोटियां चुरा रहे एक उचक्के को बीएमएसआईसीएल के कर्मियों ने रंगेहाथ पकड़ा। उसके पास से तीन टोटियां बरामद हुईं, जिनकी कीमत लगभग 15,000 रुपए है।...
दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बल्डिगिं के शौचालयों में लगीं नलों की कीमती टोटियां लगातार उचक्कों के निशाने पर हैं। शनिवार को टोटियां उड़ाकर फरार होने के दौरान एक उचक्के को बीएमएसआईसीएल के कर्मियों और सुरक्षा गार्ड ने रंगेहाथ हाथ दबोच लिया। दूसरा उचक्का मौका पाकर फरार हो गया। उचक्के के पास से तीन टोटियां बरामद की गईं। उचक्का डीएमसीएच में आउटसोर्सिंग पर सफाई का काम कर रही एक एजेंसी का सफाई कर्मी दीपक बाड़ी निकला। उसे दबोचकर बीएमएसआईसीएल के कार्यालय लाया गया। पूछताछ करने के बाद उसे बेंता पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया गया कि एक टोटी की कीमत करीब पांच हजार रुपए हैं।
बता दें कि उचक्के पिछले कुछ दिनों के दौरान भवन के शौचालयों से दर्जनों टोटियां उड़ा चुके हैं। दो दिनों पहले भी एक उचक्का झोले में टोटियां रख वहां से फरार होने का प्रयास कर रहा था। सुरक्षा गार्ड की नजर पड़ते पर वह झोला छोड़कर वहां से भाग निकला था। बताया जाता है कि टोटियां बेचने से उन्हें अच्छी- खासी राशि प्राप्त हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।