Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsResidents of New Tola Suffer from Pollution Caused by Industrial Area

नया टोला परमेश्वर चौकवासियों को बीमार कर रहा औद्योगिक क्षेत्र का धुआं

बेला औद्योगिक क्षेत्र की चिमनियों से निकलने वाले जहरीले धुएं के कारण नया टोला परमेश्वर चौक के निवासी परेशान हैं। लोग बीमार हो रहे हैं और दम फूलने की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। मोहल्ले के लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 20 April 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
नया टोला परमेश्वर चौकवासियों को बीमार कर रहा औद्योगिक क्षेत्र का धुआं

शहर के बेला औद्योगिक क्षेत्र की चिमनियों से निकल रहे धुएं से नया टोला परमेश्वर चौक के निवासी परेशान हैं। यहां रह रहे लोगों का कहना है कि प्लांट से निकल रहा जहरीला धुआं लोगों को बीमार बना रहा है। इसके चलते दर्जनों मोहल्लावासी दम फूलने की बीमारियों के शिकार हो गए हैं। यहां के लोग बताते हैं कि प्लांट के धुएं के साथ धूलकण निकलते हैं जो सांस के जरिए शरीर में चले जाते हैं। लोगों को इसका पता तब लगता है जब वे बीमार पड़ जाते हैं। मोहल्लावासी बताते हैं कि रातभर में मकानों की छत पर धूल की परत बिछ जाती है। अभी हाल ही में हुए जनसंवाद कार्यक्रम में भी लोगों ने अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

बेला इंडस्ट्रियल एरिया की चिमनियों से निकल रहे धुएं से नया टोला परमेश्वर चौक के निवासी परेशान हैं। लोगों की मानें तो प्लांट से निकल रहा जहरीला धुआं इन्हें बीमार बना रहा है। इसके चलते दर्जनों मोहल्लावासी दम फूलने की बीमारी के शिकार हैं। लोग बताते हैं कि प्लांट के धुएं के साथ धूलकण निकलते हैं जो सांस के जरिए शरीर में चले जाते हैं। लोगों को इसका पता तब लगता है जब वे बीमार पड़ जाते हैं। मोहल्लावासी बताते हैं कि रातभर में मकानों की छत पर धूल की परत की बिछ जाती है। इसे रोज साफ करना पड़ता है। मोहल्लावासी चंद्रदेव यादव बताते हैं कि जिस तरफ हवा का रुख होता है उस तरफ कई किलोमीटर तक धूल उड़ती है। उन्होंने बताया कि पुरवा हवा में धूलकण से महात्मा गांधी कॉलेज तक और पछिया हवा में बेलादुल्ला मोहल्ले तक के लोग प्रभावित होते हैं। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में 40 वर्ष से अधिक की उम्र के करीब पांच दर्जन लोग दमा के मरीज बन गए हैं। जांच कराने पर और अधिक लोग बीमार निकलेंगे।

उन्होंने बताया कि हाल में नगर विकास व आवास विभाग ने इस मोहल्ले में जनसंवाद कार्यक्रम किया था। उसमें भी लोगों ने इंडस्ट्रियल एरिया के धुएं से होने वाले प्रदूषण की शिकायत की थी। लोगों ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया की औद्योगिक इकाइयों से डस्चिार्ज गंदा पानी भूर्गभीय जल को दूषित कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रदूषण से बीमार हुए लोगों को चह्निति करना चाहिए। ऐसे लोगों को मुआवजा दिलाने के साथ प्रदूषण फैला रही इकाइयों पर प्रशासन कार्रवाई करे।

सड़क-नाला दुरुस्त, पेयजल  किल्लत और सुअरों से होती है दिक्कत : नया टोला परमेश्वर चौक मोहल्ला दरभंगा नगर निगम के वार्ड चार का हस्सिा है। मोहल्ले के मो. वाजिद, उमेश यादव, नजीर अहमद आदि बताते हैं कि सड़क-नाला एक हद तक दुरुस्त है, पर कई जगहों पर नाला ऊंचा है। इस वजह से परमेश्वर चौक से बापू चौक जाने वाली सड़क पर हल्की बारिश से जलजमाव हो जाता है। मोहल्ले के बुजुर्ग बुधन यादव हर घर नल योजना को फेल करार देते हैं। बताते हैं कि कम गहराई में गाड़ने की वजह से कई जगहों पर पाइप उखड़कर टूट गई। इससे घरों तक पानी नहीं पहुंचता है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में पालतू सूअर आवारा पशु की तरह मंडराते हैं। सूअरों का झुंड गंदगी को इधर से उधर तितर-बितर कर देता है। इससे राहगीर व मोहल्ले के लोग रोज परेशान रहते हैं। उन्होंने बताया कि सूअर अचानक सड़क पर दौड़ जाते हैं। इससे कई बाइक चालक दुर्घटना के शिकार बन चुके हैं। निगम प्रशासन को इसकी रोकथाम का उपाय करना चाहिए।

परमेश्वर चौक पर बने शौचालय: तारामंडल बनने के बाद परमेश्वर चौक की रौनक बदल गई है। चाय-पान की दुकानों की बक्रिी बढ़ गई है। बुधन यादव, उमेश यादव, राजेश सहनी आदि बताते हैं कि परमेश्वर चौक पर सार्वजनिक शौचालय नहीं है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें