Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPreparations for Mahashivratri Festival at Ancient Gangeshwar Temple

प्रयागराज के जल से होगा पहला जलाभिषेक

26 फरवरी को रतनपुर के गंगेश्वरस्थान में महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी पूरी हो गई है। मंदिर की सजावट शुरू हो गई है और श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सुबह चार बजे संगम के पवित्र जल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 26 Feb 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज के जल से होगा पहला जलाभिषेक

जाले। प्रखंड के रतनपुर स्थित अति प्राचीन शिवालय गंगेश्वरस्थान में 26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। मंदिर को मंगलवार की सांध्या से सजाने का काम शुरू हो गया था, जो देर रात तक चला। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा गंगेश्वरनाथ धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष शिव नारायण ठाकुर के नेतृत्व में विशेष व्यवस्था की गई है। बुधवार के ब्रह्म मुहूर्त में चार बजे प्रयागराज से लाए गए संगम के पवित्र जल से बाबा गंगेश्वरनाथ का पहला जलाभिषेक होगा। इसके बाद महाआरती के बाद शिवभक्तों के जलाभिषेक के लिए बाबा गंगेश्वरनाथ का पट खोल दिया जाएगा।

गंगेश्वरस्थान तापस समाज के अध्यक्ष राम कुमार झा उर्फ कुबेर झा ने बताया 26 फरवरी की शाम से चारों पहर रुद्राभिषेक का अनुष्ठान शुरू होगा। संध्या आठ बजे बाबा गंगेश्वरनाथ का श्रृंगार एवं महाआरती होगी। शिवालय परिसर में दीपों को जलाकर दीपोत्सव भी मनाया जाएगा। श्री झा ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर दीप प्रज्वलन का विशेष महत्व है। इससे विनाशकारी शक्तियां खत्म होती हैं और वातावरण में नई ऊर्जा का संचार होता है। इससे लोग भी उर्जान्वित होते हैं। गौरतलब है कि गंगेश्वरस्थान में महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में इलाके के लोग ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत स्थित महर्षि गौतम आश्रम के गौतम कुंड, शिवगंगा और शिव कूप से पवित्र जल भरकर बाबा गंगेश्वरनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इस बार कई ऐसे शिवभक्त हैं जो प्रयागराज महाकुंभ से लाए संगम के पवित्र जल से बाबा गंगेश्वरनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें