Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLocal Hero Suraj Sahni Celebrated for Joining Indian Army as Agniveer

अग्निविर पुत्र के गांव पहुंचते ही किया स्वागत

बिरौल के नेउरी गांव के सूरज सहनी ने भारतीय सेना में अग्निवीर बनकर गांव का नाम रोशन किया है। उनके प्रशिक्षण से लौटने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। सूरज ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और सेना...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 18 April 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
अग्निविर पुत्र के गांव पहुंचते ही किया स्वागत

बिरौल। प्रखंड के नेउरी गांव निवासी भारतीय सेना में अग्निवीर बने सूरज सहनी के प्रशिक्षण से लौटने पर शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान परिजनों ने मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को मुंह मीठा कराया। ग्रामीणों ने माला पहनाकर अग्निवीर सूरज का भव्य स्वागत किया। सूरज के पिता मुख्य रूप से खेती पर ही आश्रित हैं। इसके अलावा वे गांव में मखाना फोड़ने का काम भी करते हैं। सूरज ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता के साथ सेना प्रशिक्षक सोनू झा को दिया है। ग्रामीण नवीन सहनी ने बताया कि सूरज का भारतीय सेना में चयन होना समूचे गांव के लिए गर्व की बात है। मौके पर पूर्व मुखिया रामजी सहनी, बुधन सहनी, छोटे सहनी, प्रकाश सहनी, केदार सहनी, संजय सहनी, रामउद्गार, संगम, नीतीश आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें