Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLoan Scam Protest Leads to Violent Attack in Bedouli Village

ठगी का विरोध करने पर िकया हमला, युवक जख्मी

सिंहवाड़ा के बेदौली गांव में महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर ठगी के विरोध करने पर टींकू झा ने देवानंद कर्ण पर जानलेवा हमला किया। सिर में चोट लगने के कारण देवानंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 27 April 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
ठगी का विरोध करने पर िकया हमला, युवक जख्मी

सिंहवाड़ा । स्थानीय थाना क्षेत्र के बेदौली गांव मे महिलाओ को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का विरोध करने पर ठग ने जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर ईट लगने से गंभीर रूप से जख्मी गांव के ही देवानंद कर्ण को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इस मामले मे बेदौली निवासी देवानंद कर्ण ने गांव के ही टींकू झा के खिलाफ सिंहवाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया की टींकु झा औरतों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता है। जिसका हमलोग विरोध करते हैं। उसने पुलिस को बताया कि हम पंडा टोल में खड़े थे तो टींकु झा हमें गाली देते हुए आया। गाली गलौज करते हुए बोला कि हम दुसरों को लोन के नाम पर ठगते है तो तुम क्यो विरोध करता है। इसी पर मुझसे उलझ गया और ईद से सिर पर हमला कर दिया। उसने जेब से दो हजार रूपये और गला से पांच ग्राम सोना का हनुमानी छीनने का भी आरोप लगाया है। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें