Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLNMU Women s Kabaddi Team Qualifies for Khelo India University Games

महिला कबड्डी टीम खेलो इंडिया के लिए क्वालीफाई

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम ने नागपुर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 24 Jan 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
महिला कबड्डी टीम खेलो इंडिया के लिए क्वालीफाई

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पंजाब स्थित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में चल रही अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में लनामिवि की टीम ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। टोली प्रबंधक डॉ. प्रियंका राय ने बताया कि 22 जनवरी को शुरू अखिल भारतीय प्रतियोगिता 25 जनवरी को संपन्न होगी। प्रतियोगिता में कुल चार पूल बनाए गए हैं तथा प्रत्येक पूल में चार-चार टीमें हैं। लनामिवि की महिला कबड्डी टीम अपने पूल की सभी टीमों को पराजित कर पूल विनर का खिताब जीतने के साथ ही खेलो इंडिया के लिए क्वालीफाई कर गई है। डॉ. राय ने बताया कि लनामिवि की महिला कबड्डी टीम का पहला मैच नागपुर विश्वविद्यालय से हुआ जिसमें लनामिवि की टीम ने नागपुर को 41-32 के अंतर से हराया। लनामिवि का दूसरा मैच खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2023 की चैंपियन टीम चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, पंजाब से हुआ। इस मैच में शुरू से ही लनामिवि की टीम ने बढ़त बनाए रखी और गत वर्ष की चैंपियन टीम को 42-36 के अंतर से पराजित कर दिया। तीसरा मैच पेरियार यूनिवर्सिटी, सेलम, तमिलनाडु की टीम से हुआ। इस मैच में भी लनामिवि की महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और जीत दर्ज कर प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी मजबूत करने के साथ ही खेलो इंडिया के लिए क्वालीफाई कर शानदार सफलता अर्जित कर ली है। विवि मुख्यालय में वित्त समिति की बैठक के दौरान कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी को इस उपलब्धि की जानकारी मिली। कुलपति ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए सभी महिला कबड्डी खिलाड़ियों, कोच, टोली प्रबंधक और खेल प्रेमियों को बधाई देते हुए प्रतियोगिता के आगामी मैच में जीत की शुभकामनाएं दी। वित्त समिति के सभी सदस्यों ने भी महिला खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

विवि के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने इस जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कुलपति के दिशा-निर्देशन में विवि के खिलाड़ी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। विवि के लिए यह गौरव का विषय है कि हमारी महिला खिलाड़ी लगातार अपने शौर्य और शक्ति का राष्ट्रीय स्तर पर लोहा मनवा रही हैं। उन्होंने पूरी टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन व ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें