Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLNMU Cricket Team Qualifies for All India Inter-University Championship After 32 Years

लनामिवि की क्रिकेट टीम ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई

दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम ने 32 सालों के बाद अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। त्रिपुरा विश्वविद्यालय को 92 रनों से हराकर यह उपलब्धि...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 20 Feb 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
लनामिवि की क्रिकेट टीम ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई

दरभंगा, नगर संवाददाता। ललित नारायण मिथिला विवि की क्रिकेट (पुरुष) टीम अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर गई है। केआईआईटी, भुवनेश्वर में चल रहे पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता में लनामिवि की टीम ने 32 सालों बाद यह उपलब्धि हासिल की है। विवि के खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने बताया कि प्रतियोगिता में पुल राउंड के अंतिम मुकाबले में लनामिवि की टीम ने त्रिपुरा विश्वविद्यालय की टीम को 92 रनों से पराजित कर 32 वर्षों के बाद यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पूर्व लनामिवि की टीम ने 1992 में टीम को जीत मिली थी। इस जीत के साथ ही टीम अपने पुल की विनर बनी और ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। अब चार पुलों के विजेताओं के बीच रैंकिंग के लिए लीग मुकाबलें होंगे। पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि प्रतियोगिता का समापन 22 फरवरी को होगा। टीम के प्रदर्शन को देखते हुए पूरी उम्मीद है कि इस बार पूर्वी क्षेत्र स्तर पर बेहतर रैंकिंग के साथ टीम ऑल इंडिया खेलने जाएगी।

उन्होंने बताया कि त्रिपुरा विवि के साथ पुल के फाइनल मैच में लनामिवि की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद के राहुल रोनाल्ड के शानदार 47 रनों की पारी तथा आर्यन कुमार के 30 एवं भास्वान भारद्वाज के 22 के योगदान से 20 ओवरों में कुल 154 रनों का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिपुरा विवि की टीम लनामिवि के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी का सामना नहीं कर सकी और मात्र 62 रनों पर उनके सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। तेज गेंदबाज आदित्य राज ने चार, राहुल रोनाल्ड ने दो तथा आदर्श पराशर, सुमन व ओम ने एक-एक विकेट चटकाए। विस्फोटक बल्लेबाजी, घातक गेंदबाजी एवं कुशल क्षेत्ररक्षण की बदौलत लनामिवि की टीम ने यह मुकाबला 92 रनों से जीत लिया।

कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं टीम प्रबंधक को बधाई दी। कहा कि हमारे खिलाड़ी दिन-प्रतिदिन खेल के क्षेत्र में नया इतिहास रच रहे हैं। यह जीत वास्तम में खिलाड़ियों की दृढ़निष्ठा और वर्षों की कठिन परिश्रम का परिणाम है। इस जीत पर डब्ल्यूआईटी निदेशक प्रो. अजय नाथ झा, प्रभारी कुलसचिव प्रो. विजय यादव, वित्त परामर्शी इंद्र कुमार आदि ने टीम को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें