विधि शाखा के पोर्टल का हुआ शुभारंभ
दरभंगा। लनामिवि में विधि शाखा एवं आईटी सेल के संयुक्त प्रयास से न्यायालय में लंबित वादों के त्वरित निपटान के लिए नर्मिति पोर्टल का शुभारंभ किया गया। इससे वादों की अद्यतन स्थिति जानना और वादों के...
दरभंगा। लनामिवि में विधि शाखा एवं आईटी सेल के संयुक्त उपक्रम से न्यायालय में लंबित वादों व अवमाननावादों के त्वरित नष्पिादन के लिए नर्मिति पोर्टल का शनिवार को शुभारंभ किया गया। पीआरओ डॉ. बिंदु चौहान ने बताया कि कुलपति ने पोर्टल का उदघाटन किया। पोर्टल के नर्मिाण से वादों की अद्यतन स्थिति संबंधित जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ वादों के नष्पिादन के लिए सम्यक प्रति शपथ पत्र तथा कारणपृच्छा, न्यायालय में प्रेषित करना काफी सुगम एवं सरल हो सकेगा। साथ ही कार्यालय का संचालन सुगमता से हो सकेगा। इस अवसर पर विवि के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। एलुमनाई एसोसिएशन का सम्मेलन आज
दरभंगा। लनामिवि एलुमनाई एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन रविवार को जुबली हॉल में आयोजित होगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लनामिवि के कुलपति होंगे। सम्मेलन में स्नातक स्तर पर फैकल्टी टॉपर को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। पीआरओ डॉ. बिंदु चौहान ने एसोसिएशन के सचिव के हवाले से बताया कि सम्मेलन में सदस्यों के अलावा कई शक्षिाविद व गणमान्य भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।