सालोंभर सड़कों पर जलजमाव से परेशान रहते हैं कटरहिया के लोग
कटरहिया मोहल्ला विकास से दूर है, जहां जलजमाव और खराब सड़कें लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई हैं। बरसात में पानी घरों में घुस जाता है, जबकि गर्मी में पेयजल की किल्लत होती है। स्थानीय प्रशासन ने...
शहर का कटरहिया मोहल्ला विकास से कोसों दूर है। टूटी-फूटी सड़कें, नालों में बजबजाती गंदगी व नियमित सफाई के अभाव में मोहल्ले की तस्वीर बदरंग है। लोग बताते हैं कि जलजमाव से कटरहिया मोहल्लावासी त्रस्त हैं। दरभंगा रेलवे जंक्शन व धरमपुर औद्योगिक क्षेत्र का गंदा पानी कटरहिया की ओर बहता है। इस वजह से दरभंगा रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क सालोंभर गंदे पानी में डूबी रहती है। लोगों का कहना है कि एक घंटे की जोरदार बारिश होते ही पहले से जमा पानी दर्जनों घरों में प्रवेश कर जाता है। यह दो-तीन दिनों तक जमा रहता है। बरसात के मौसम में तो करीब चार माह तक पूरे मोहल्ले में जलजमाव रहता है। नगर निगम पानी निकालने के लिए मोटर पंप लगाता है तो थोड़ी-बहुत निजात मिलती है। वहीं, गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत परेशानी का सबब बन जाती है। मोहल्ला निवासी शिक्षक मो. आरिफ बताते हैं कि जलजमाव मोहल्ले के लिए नासूर बना है। बरसात में कटरहिया पोखर का पानी जलकुंभी सहित उफनकर मुख्य सड़क पर आ जाता है। मोहल्ले के घरों में पानी प्रवेश कर जाता है। खाना बनाना, शौचालय आदि जैसी दैनिक जरूरतें पूरी करना चुनौती बन जाती है। मोहल्ले के दुर्गा मंदिर, मस्जिद तक जाने-आने में कठिनाई होती है। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में दर्जनों परिवार घर में ताला जड़ रिश्तेदारों के यहां रहने चले जाते हैं, जो जलजमाव कम होने पर लौटते हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान मरीजों को अस्पताल ले जाने में दिक्कत होती है। रेलवे व औद्योगिक क्षेत्र के गंदे पानी के चलते मुख्य सड़क का बड़ा हिस्सा दशकों से जलजमाव ग्रस्त है। इसके बावजूद इस समस्या का स्थायी निदान निगम प्रशासन नहीं निकाल पाया है। इसके चलते कटरहिया के लोग मुश्किलों से घिरे हैं।
दो बार बिछी हर घर नल-जल योजना की पाइप, पर नहीं मिला पानी: दरभंगा जंक्शन से लगभग दो किमी की दूरी पर मौजूद कटरहिया पुराना मोहल्ला है। यह दरभंगा नगर निगम के वार्ड-17 का हिस्सा है। मोहल्ले के अफरोज आलम उर्फ मुन्ना बताते हैं कि गर्मी व बरसात का मौसम कटरहिया के लिए आफत है। बरसात में चारों तरफ पानी ही पानी दिखता है और गर्मी में चापाकल सूख जाते हैं। मोटर पंप फेल हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि दो वर्ष पहले बुडको ने कटरहिया में वाटर पाइपलाइन बिछाई थी। हम लोग घर में नल लगने और पानी मिलने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच दो-तीन माह पूर्व दूसरी बार पाइप बिछाई गई है, पर अब तक पानी नहीं मिला है। मोहल्ले की इशरत आरा, मो. इब्राहिम, आफताब आलम, नूरजहां खातून, चांदनी खातून, सोनी खातून, मो.रिजवान, आसिफ कुरैशी, मो.मेहंदी, अब्दुल जब्बार, मो.शब्बीर, मो.शुभान, नासिर हुसैन आदि बताते हैं कि दो बार वाटर पाइप बिछने के चलते जर्जर सड़क का दोनों हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे पैदल आवागमन भी लोग मुश्किल से कर पा रहे हैं। वहीं, पेयजल के लिए लोग मुहताज बने हैं। पानी की जरूरत पूरी करने के लिए सार्वजनिक सबमर्सिबल पर जाना पड़ता है। वहां से पानी भरकर घर लाते-लाते पूरे मोहल्ले के लोग थक चुके हैं।
-बोले जिम्मेदार-
कटरहिया मोहल्ले में जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए नगर निगम की ओर से पहल की जा रही है। नाला निर्माण की योजना बनायी जा चुकी है। जलनिकासी के लिए नाले को टिनही पुल से जोड़ने की भी स्वीकृति मिल गयी है। ये दोनों काम प्रगति पर हैं। ये काम पूरा हो जाने पर लोगों को जलजमाव की समस्या से स्थायी रूप से निजात मिल जाएगी। लोगों की सुविधा के लिए मोहल्ले में वाटर टैंकर भी भेजा जा रहा है।
- रवि अमरनाथ, सिटी मैनेजर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।